CG News: सीको काई कराते स्पर्धा में दिखाया दमखम, 14 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट तो 51 को मिला कलर बेल्ट

CG News: सीको काई कराते स्पर्धा में दिखाया दमखम, 14 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट तो 51 को मिला कलर बेल्ट

रायपुर। सीको काई कराते इंटरनेशनल रायपुर द्वारा पिछले माह काफ क्लब की विभिन्न शाखाओं में आयोजित बेल्ट परीक्षा में शानदार परिणाम सामने आए। कुल 65 खिलाड़ियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें से 14 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट एवं 51 खिलाड़ियों को कलर बेल्ट प्रदान की गई।

सीको काई प्रमुख रायपुर एवं काफ क्लब संस्थापक रेंशी तुलसीराम सपहा ने खिलाड़ियों को बेल्ट वितरित की गई। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने कराते का प्रभावशाली प्रदर्शन भी किया।

ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वालों में शिवम प्रशांत, काजल कुर्रे, दीपक तारक, वंशिखा मोदी, काजल पुरैना, चैतन्य यदु, मयंक देवांगन समेत अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, कलर बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में मोक्ष तारक, प्रणव ध्रुव, अद्विका नथानी, नाईशा कोहली, पियुष साहु आदि का नाम शामिल है।


Related Articles