रायपुर। रायपुर में राज्योत्सव से पहले छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोड़फोड़ हुई है। रविवार को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना मौके पर पहुंची और जमकर हंगामा किया। इस दौरान क्रांति सेना और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी देखने को मिली। रविवार को हुए बवाल के बाद छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा सोमवार को दोबारा स्थापित कर दी गई है।
वहीं सोमवार सुबह पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और नशे की हालत में प्रतिमा में तोड़फोड़ किया था। CSP रामाकांत साहू के अनुसार आरोपी मनोज सतनामी सारंगढ़ के पुसौर का रहने वाला है। उसे सोमवार सुबह राम मंदिर के पास से पकड़ा गया है।
परिजनों से फोन पर बात हुई। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है। उसका सेंद्री और रांची में इलाज हुआ था। आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। वह गांव में पहले भी मारपीट कर चुका है। अचानक उग्र हो जाता है। आगे विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

