CG News: रायपुर / छत्तीसगढ़ में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इस बार खास आयोजन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर की शाम को राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस संबंध में मंगलवार को विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे, सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे नए विधानसभा भवन का उद्घाटन
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 1 नवंबर को नवा रायपुर स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच आयोजित होगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नए विधानसभा परिसर में पौधारोपण भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियों को समयबद्ध और सुव्यवस्थित ढंग से पूरा किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे।
Read More: डोनाल्ड ट्रंप ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, साथ ही कही ये बात
CG News: बैठक में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस उच्चस्तरीय बैठक में डिप्टी सीएम एवं खेल मंत्री अरुण साव, डिप्टी सीएम एवं गृह मंत्री विजय शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विधायक अजय चंद्राकर, प्रबोध मिंज, भावना बोहरा और अनुज शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता एवं अधिकारी शामिल हुए। मुख्य सचिव अमिताभ जैन, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा, डीजीपी अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और अन्य उच्च अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क और तैयारियों में जुटी हुई है। 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ की जनता को कई अहम सौगातें मिलने की उम्मीद है।