CG News रायपुर। हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेंद्र रोहित तोमर परिजनों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के विरोध में रविवार राजपूत करणी सेना ने महापंचायत आयोजित किया है। इसे लेकर करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता अलग अलग जिलो से रायपुर पहुंचे है। और तोमर के घर के सामने मैदान में जमा हुए । अपनी मांगों को लेकर सेना के कार्यकर्ता 4 बजे गृहमंत्री के घर कूच करेंगे। इससे पहले यहां हुई सभा को राजशेखावत ने संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरूआत में आयोजकों ने छत्तीसगढ़ी राजगीत अरपा पैरी को साउंड बॉक्स में बजाया। इस दौरान सेना के सभी कार्यकर्ता सम्मान में खड़े होने के बजाए बैठे बतियाते रहे। जबकि राजगीत के समय सम्मान में खड़े होने का नियम अधिसूचित है। बताया जा रहा है कि इस मामले में करणी सेना के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज करने जा रही है। करणी सेना गृहमंत्री के बंगले के सामने अपनी 8 सूत्रीय मांगों जिनमें टीआई, सीएसपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन करेंगे।
सेना का कहना है कि क्षत्रिय करणी सेना के पदाधिकारियों पर आधारहीन और राजनीतिक रूप से प्रेरित झूठे प्रकरणों को तत्काल निरस्त किया जाए। तोमर परिवार को हुए आर्थिक और मानसिक नुकसान के लिए मानहानि का मुकदमा दर्ज कर इसकी भरपाई संबंधित अधिकारियों एवं प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सम्मिलित व्यक्तियों से की जाए। क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत पर एफआईआर रद्द की जाए। दर्ज मामलों की जांच के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच टीम का गठन किया जाए।
