CG News: पेंशनरों ने महंगाई राहत आदेश की जलाई होली, जानें क्या रही वजह

CG News: पेंशनरों ने महंगाई राहत आदेश की जलाई होली, जानें क्या रही वजह

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के आह्वान पर दुर्ग जिला इकाई द्वारा केसरी नंदन हनुमान मंदिर प्रांगण मीनाक्षी नगर दुर्ग स्थित संगठन कार्यालय भवन के बाहर राज्य सरकार द्वारा पेंशनरों के लिए जारी दो प्रतिशत महंगाई राहत आदेश की होली जलाई गई।


उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा एक जनवरी 2025 से केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए दो प्रतिशत महंगाई भत्ता/ राहत की स्वीकृति जारी की गई थी जिसके अनुरूप राज्य के कर्मचारियों व पेंशनरों को भी उक्त तिथि से महंगाई राहत स्वीकृत किया जाना था पर इसके विपरीत राज्य के पेंशनरों के लिए कल दो सितम्बर से महंगाई राहत स्वीकृत करते हुए आदेश जारी किया गया, इस प्रकार से राज्य सरकार ने पेंशनरों को आठ माह के महंगाई राहत का नुकसान उठाना पड़ा है जिससे व्यथित हो आज उक्त आदेश की होली जलाई गई।


आदेश की होली जलाने वालों में प्रदेश संगठन सचिव टी पी सिंह, संभागीय उपाध्यक्ष बी एल गजपाल, जिला अध्यक्ष बी के वर्मा, महामंत्री पी आर साहू, उपाध्यक्ष एन के देशमुख, एस के सूर्यवंशी, बी के शर्मा, डी पी दिल्लीवार, आर डी साहू, शीतल साहू, के पी देशमुख, जे एस एस, घनश्याम देवांगन,अब्दुल वाहिद खान, पी एस बघेल, रामाधार ताम्रकार, आर के भटनागर आदि बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।


Related Articles