CG News: नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त, 17 राइफल समेत ये खतरनाक सामान बरामद

CG News: नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त, 17 राइफल समेत ये खतरनाक सामान बरामद

CG Latest News: सुकमा जिले में जंगल के अंदर बनी नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को जवानों ने ध्वस्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सुकमा डीआरजी ने सोमवार को मिले सटीक इनपुट पर गोमगुड़ा इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। इसी बीच उन्हें नक्सलियों की अवैध ऑर्डिनेंस (हथियार निर्माण) फैक्ट्री का पता चला तो उन्होंने इसे ध्वस्त कर दिया।

नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से मिले सभी 17 राइफल चालू हालत में हैं। इसके अलावा हथियार बनाने के उपकरण, मशीनें, गन पार्ट्स व हथियारों के निर्माण में उपयोग में आने वाले सामान भी बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि नक्सलियों ने क्षेत्र में सशस्त्र गतिविधियों को बढ़ाने के लिए यहां फैक्ट्री स्थापित कर रखी थी।

नक्सलियों का नया वीडियो वायरल, डीआरजी जवानों को बताया ‘गद्दार’

दंतेवाड़ा|बस्तर में लगातार हो रहे आत्मसमर्पण के बीच नक्सलियों का एक नया वीडियो वायरल हुआ है। इसमें नक्सली गाना गाकर डीआरजी जवानों को ‘गद्दार’ बता रहे हैं। वीडियो में कांकेर और जगदलपुर में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के फुटेज भी शामिल हैं।

गोंडी भाषा में गाए गीत में नक्सली कह रहे हैं कि जल-जंगल की लड़ाई जारी रहेगी और जनता से कोई नहीं जीत सकता। सूत्रों के मुताबिक, नक्सली अब अपने साथियों को आत्मसमर्पण से रोकने अभियान चला रहे हैं। इसके लिए एरिया कमेटियों से पत्र जारी किए जा रहे हैं और नाट्य मंडलियों के जरिए गांव-गांव में गाना-बजाना कर ग्रामीणों को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है। नक्सली आत्मसमर्पण करने वालों को गद्दार और डरपोक बता रहे हैं।

545 नक्सली छोड़ चुके हैं हिंसा पिछले साल 545 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि 454 नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। अलग-अलग मुठभेड़ों में 64 नक्सलियों को मार गिराया गया है। जिले में बाकी बचे नक्सलियों पर लगातार दबाव बढ़ाया जा रहा है।

सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले हर नक्सली को पूरी सुरक्षा और सम्मान दिया जाएगा। राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत उन्हें बेहतर जीवन, रोजगार और आर्थिक मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जो भी नक्सली हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, वे जल्द लौटें।


Related Articles