CG News: स्कूल में खौफनाक साजिश! शिक्षक ने अधीक्षक से रंजिश निकालने 400 बच्चों के खाने में मिलाया फिनाइल, अब हुई बड़ी कार्रवाई

CG News: स्कूल में खौफनाक साजिश! शिक्षक ने अधीक्षक से रंजिश निकालने 400 बच्चों के खाने में मिलाया फिनाइल, अब हुई बड़ी कार्रवाई

CG News सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बच्चों के खाने में फिनाइल मिलाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। छिंदगढ़ थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी सहायक शिक्षक धनंजय साहू को गिरफ्तार किया है। पोटाकेबिन अधीक्षक से रंजिश के चलते शिक्षक ने इस कृत्य को अंजाम दिया था। छिंदगढ़ थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी सहायक शिक्षक धनंजय साहू को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

दरअसल, 21 अगस्त की रात सुकमा जिले के छिंदगढ़ के पाकेला आवासीय पोटा केबिन में 426 बच्चों के लिए बनी सब्जी में कथित रूप से फिनाइल मिला दी गई थी। बच्चों ने गंध से इसकी पहचान की और खाने से मना कर दिया। इसकी जानकारी फौरन अधीक्षक दूजलाल पटेल और अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद सब्जी को परोसे बिना ही नष्ट कर दी गई।

Read More : छत्तीसगढ़ कांग्रेस को 2023 चुनाव में गड़बड़ी का शक, वोटर लिस्ट की इन 5 बिंदुओं पर करेगी जांच

हाईकोर्ट ने जनहित याचिका मानकर की सुनवाई

हाईकोर्ट ने इस गंभीर घटना पर आई मीडिया रिपोर्ट्स पर स्वत: संज्ञान लिया है। साथ ही जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू की है। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए सुकमा कलेक्टर को मजिस्ट्रेट से जांच कराने कहा है। कोर्ट ने इस तरह की घटना पर हैरानी जताते हुए कहा कि आजकल सरकारी स्कूलों में क्या किया जा रहा है। कभी कुत्ते का जूठा भोजन तो फिनायल मिली सब्जियां। आखिर इस घटना का जिम्मेदार कौन है?


Related Articles