CG News: गरियाबंद में भीषण सड़क हादसा, चाचा-भतीजे की मौके पर मौत, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर

CG News: गरियाबंद में भीषण सड़क हादसा, चाचा-भतीजे की मौके पर मौत, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर

Gariyaband Accident News: गरियाबंद जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। नेशनल हाईवे 130सी (NH-130C) पर गुरुवार देर रात सीकासार जीरो पॉइंट के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मृतक दोनों धवलपुर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसा धवलपुर चौकी क्षेत्र में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार दोनों किसी काम से गांव से बाहर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

Read More : मधुमक्खियों के हमले से बचने तालाब में कूदे पिता-पुत्र, डूबने से दोनों की मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

धवलपुर चौकी पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन की पहचान की जा सके।


Related Articles