CG News : 50 लाख वाहनों में लगना है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, अब तक केवल तीन लाख आवेदन

CG News : 50 लाख वाहनों में लगना है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, अब तक केवल तीन लाख आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2019 से पहले के लगभग 50 लाख से अधिक पंजीकृत वाहन हैं। इन वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना है, लेकिन अब तक इनमें से करीब तीन लाख ने ही आवेदन किया है। इस पर चिंता जाहिर करते हुए परिवहन आयुक्त ने एस. प्रकश ने इनमें तेजी लाने के निर्देश दिया है।

परिवहन सचिव सह परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश और अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने सभी जिला स्तरीय परिवहन अधिकारी सहित हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के लिए अनुबंधित कंपनियों के साथ हाई लेवल बैठक की है। इसमें जनता को आ रही समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा कर इनके निराकरण के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य में फिटमेंट की गति बढ़ाने के लिए प्रत्येक जिला स्तर पर वाहनों की संख्या के आधार पर अनुबंधित कंपनियों के फिटमेंट सेंटरों की संख्या में वृद्धि करने तथा हर जिले में जिला स्तरीय परिवहन अधिकारी को कंपनियों के साथ कैम्प टीम बनाने के निर्देश दिए गए।

इसके तहत रायपुर में 05 टीम, धमतरी में 04 टीम, महासमुंद में 04 टीम, दुर्ग- 08 टीम, कवर्धा- 02 टीम, बिलासपुर-06 टीम, जांजगीर चम्पा-03 टीम, कोरबा-05 टीम, रायगढ़-06 टीम, जशपुर- 03 टीम, अम्बिकापुर -04 टीम, कोरिया-03 टीम, जगदलपुर-03 टीम, दंतेवाड़ा-02 टीम, कांकेर-03 टीम, बलौदाबाजार-03 टीम तथा गरियाबंद, बालोद व बेमेतरा में 02-02 टीम व अन्य जिलों में 01-01 कैम्प/मोबाइल टीम बनाने के निर्देश दिये गए है।

ये टीमें जिले के विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगा कर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के नियमानुसार ऑर्डर लेंगे और आवश्यकतानुसार नम्बर अपडेट किए जाएंगे। बैठक में निर्देशित किया गया कि दूरस्थ जिलों में दूसरे दिन तक तथा अन्य जिलों में उसी दिन अनिवार्य रूप से हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट फिट किए जाएं।

बैठक में अनुबंधित कंपनियों को सभी जिलो में वाहनों की संख्या के अनुसार हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट बनाने वाली मशीनों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिये गए हैं ताकि जल्द से जल्द हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट बनें व नियत समय में संबंधित स्थान पर प्लेट पहुंचने के साथ फिटमेंट किया जा सकें।

इसके अलावा यह भी निर्देशित किया गया कि हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के लिए ऑर्डर करने पर 15 दिनों से अधिक की वेटिंग न हो, प्रत्येक जिलों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाए और मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किये जाएं। कार्यों में तीव्रता व समन्वय लाते हुए तीन महीने की समयावधि में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट फिटमेंट का लक्ष्य रखा गया है।


Related Articles