CG News: होली पर यात्रियों के लिए खुशखबरी! छत्तीसगढ़ से होकर चलेगी 5 होली स्पेशल ट्रेन

CG News: होली पर यात्रियों के लिए खुशखबरी! छत्तीसगढ़ से होकर चलेगी 5 होली स्पेशल ट्रेन

रायपुर. होली पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 5 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. यह ट्रेनें गोंदिया से छपरा एवं पटना, दुर्ग से निजामुद्दीन और मदार जंक्शन (अजमेर) के बीच चलाई जाएंगी.

(Holi Special Train)

गोंदिया से छपरा एवं पटना के लिए 3 स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Train)

  • गाड़ी संख्या 08863/08864 – गोंदिया-छपरा-गोंदिया (12 और 13 मार्च 2025)
  • गाड़ी संख्या 08895/08896 – गोंदिया-छपरा-गोंदिया (11 और 12 मार्च 2025)
  • गाड़ी संख्या 08897/08898 – गोंदिया-पटना-गोंदिया (11, 12, 13, और 14 मार्च 2025)

दुर्ग से दिल्ली (निजामुद्दीन) के लिए स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 08760/08761 – दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग (9, 10, 12, और 13 मार्च 2025)

दुर्ग से अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 08765/08766 – दुर्ग-मदार जंक्शन (अजमेर)-दुर्ग (9 और 10 मार्च 2025)

इन स्टेशनों से गुजरेगी ये ट्रेनें

  • गोंदिया से छपरा/पटना जाने वाली ट्रेनें राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया से होते हुए जाएंगी.
  • दुर्ग-निजामुद्दीन स्पेशल रायपुर, बिलासपुर, कटनी, सागर, झांसी, आगरा और मथुरा से होते हुए निजामुद्दीन पहुंचेगी.
  • दुर्ग-अजमेर स्पेशल सवाई माधोपुर, जयपुर, किशनगढ़ होते हुए मदार जंक्शन पहुंचेगी.

Related Articles