भिलाईः मिनी इंडिया भिलाई हमेशा से अपने कौमी एकता और भाईचारे के नाम से पहचाना जाता है, लेकिन इस मिनी इंडिया में आज सेक्टर 7 स्थित कल्याण कॉलेज में दो छात्रों के बीच आपसी रंजिश हिन्दू और मुस्लिम के रंग में रंग गई। शनिवार को कॉलेज में हुए गरबे के दौरान आरोपी मुस्लिम छात्र ने आयोजक हिंदू छात्र का सिर इसलिए फोड़ दिया कि उसने उसे तिलक लगाकर गरबा ग्राउंड में अंदर आने को कहा। इधर, आयोजन स्थल पर पहले से मौजूद भिलाई नगर थाना की पुलिस ने तत्काल आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया। वहीं घायल छात्र का मुलाहिजा करा पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
इधर अब आरोपी छात्र के समर्थन में एनएसयूआई के पदाधिकारी सामने आ गए हैं। एनएसयूआई के लोगों का कहना है कि दो छात्रों के बीच की लड़ाई को जबरन हिन्दू मुस्लिम का धार्मिक रंग दिया जा रहा है। इस पूरे मामले में सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि प्राचार्य ने कल रात सूचना दी थी कि गरबा में विवाद की संभावना है, जिसके कारण आज वहां पहले से ही पुलिस बल मौजूद था और गरबा कैंपस में अचानक यह घटना हुई, लेकिन पुलिस ने तुरंत एक्शन में आई और पूरी कार्रवाई की।
पिछले 3 दिन से चल रहा था विवाद
दरअसल यह पूरा विवाद पिछले तीन दिनों से चल रहा है। कॉलेज में गरबा के आयोजन को लेकर प्राचार्य से छात्र यूनियन परमिशन लेने गए थे। बताया जा रहा है कि वहां पढ़ने वाला मुस्लिम छात्र साहिल इस आयोजन के खिलाफ में था और इस पर आपत्ति दर्ज करा रहा था। इसी बीच कल ही आयोजकों और प्राचार्य ने भिलाई नगर पुलिस को सूचना दी थी कि कॉलेज में गरबे के दौरान विवाद की स्थिति न हो, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस वहां मौजूद रहे। दोपहर को भिलाई नगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। गरबा शुरू होने से पहले एबीवीपी और बजरंग दल से जुड़े छात्र सभी का स्वागत तिलक लगाकर और गंगाजल छिड़ककर कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी छात्र ने तिलक लगाने से मना कर दिया, जिसके बाद आयोजकों ने उनसे गरबा कैंपस में आने से मना कर दिया, क्योंकि यह हिंदुओं की आस्था का पर्व है। इसी बीच दोनों ही छात्रों में गाली-गलौज और बहस होने लगी। वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अलग किया। तभी आऱोपी छात्र अपने दोस्तों के साथ वहां खड़ा था औऱ् जब आयोजक छात्र नागेश्वर यादव वहां से गुजरा तभी उसने मौका देखकर उसका किसी चीज से सिर पर हमला कर दिया और वह लहुलुहान हो गया।
घायल छात्र ने भी रखा अपना पक्ष
घायल छात्र का कहना है कि यहां हर वर्ष गरबा होता है और यहां जो गैरहिंदुओ को पहले ही दूर रहने कहा गया था, लेकिन वह नहीं माना और जबरन वहां बहस करने लगा। इसी बीच उसे अकेला पाकर उसने हमला कर दिया। मामले में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कन्नौजे ने इस मामले को जबरन धार्मिक रंग दिया जा रहा है, जबकि यह दो छात्रों के बीच की लड़ाई है, जो लंबे समय से चल रही है। घायल छात्र नागेश्वर कई दिनों से इसे जाति और धर्म को लेकर परेशान कर रहा था। उन्होंने कहा कि भिलाई में सभी आपसी भाईचारे से रहते है। छात्रों की लड़ाई कॉलेज में सुलझाई जा सकती थी, लेकिन धर्म विशेष का होने की वजह से जबरन उसका करियर खराब करने उस पर एफआईआर दर्ज कराई गई।