CG News: रायपुर / छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए 60 हजार टन अतिरिक्त यूरिया खाद का आवंटन स्वीकृत किया है। यह अतिरिक्त आवंटन खरीफ फसलों के सीजन को देखते हुए किया गया है, ताकि किसानों को खाद की कोई कमी न झेलनी पड़े। तय कार्यक्रम के अनुसार, सितंबर के पहले सप्ताह में 20 हजार टन, दूसरे सप्ताह में 35 हजार टन और शेष 5 हजार टन यूरिया माह के अंत तक राज्य को प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों की आवश्यकताओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और उनकी हर जरूरत को प्राथमिकता दी जा रही है। यह अतिरिक्त यूरिया खरीफ फसलों की सुरक्षा और उत्पादन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा।
Read More: 9वीं की छात्रा को सांप ने एक महीने में 9 बार डसा, DFO का हैरान कर देने वाला तर्क आया सामने
किसानों को मिली खुशियो की सौगात
CG News: मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक किसानों को कुल निर्धारित लक्ष्य का 98 प्रतिशत यूरिया समय पर उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य में मौसम और फसलों की आवश्यकता के अनुसार खाद की आपूर्ति लगातार की जाएगी, जिससे किसानों की उपज पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। मार्कफेड के अधिकारियों ने जानकारी दी कि 28 अगस्त की स्थिति में सहकारी क्षेत्र में 3 लाख 91 हजार 79 मीट्रिक टन और निजी क्षेत्र में 3 लाख 11 हजार 563 मीट्रिक टन, कुल मिलाकर 7 लाख 2 हजार 642 मीट्रिक टन यूरिया का भंडारण किया जा चुका है।
CG News: इसके विरुद्ध अब तक 6 लाख 38 हजार 599 मीट्रिक टन यूरिया किसानों को वितरित किया जा चुका है, जिसमें 3 लाख 42 हजार 444 मीट्रिक टन सहकारी क्षेत्र से और 2 लाख 96 हजार 155 मीट्रिक टन निजी क्षेत्र से वितरण शामिल है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में अधिक है, जब 6 लाख 17 हजार 798 मीट्रिक टन यूरिया वितरित किया गया था।
इस प्रकार राज्य सरकार की तत्परता और केंद्र सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ के किसानों को खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है, जिससे खरीफ फसलें सुरक्षित रह सकें और कृषि उत्पादन में वृद्धि हो सके।