CG News : कर्मचारी के पिता ने विधायक प्रतिनिधि को मारा चप्पल, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, जानें पूरा मामला

CG News : कर्मचारी के पिता ने विधायक प्रतिनिधि को मारा चप्पल, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, जानें पूरा मामला

गौरेला पेंड्रा मरवाही में जिला अस्पताल के कर्मचारी के पिता ने विधायक प्रतिनिधि को चप्पल से मारा है। 21 जून की रात कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के स्वास्थ्य विभाग प्रतिनिधि सीनू राव किसी परिजन की मदद के लिए अस्पताल पहुंचे थे। तभी अस्पताल के इंचार्ज यादवेंद्र कश्यप से बातचीत के दौरान बहस हो गई। कर्मचारी नशे में था उसने सीनू राव को पहचानने से मना कर दिया जिसके बाद वह सीधे मारपीट पर उतर आया, कॉलर पकड़कर पीट दिया। इस दौरान कर्मचारी के पिता भी मौजूद थे, उन्होंने सीधे चप्पल उठा लिया। इस घटना का CCTV सामने आया है जिसमें वे कॉलर पकड़ कर मारपीट करके नजर आ रहे है। वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को रोका।

Read More : छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह, NFSU कैंपस-फोरेंसिक लैब का किया शिलान्यास, सभा को कर रहे संबोधित, देखें लाइव

बहस के बाद मारपीट में उतरे

बताया जा रहा है यादवेंद्र कश्यप हॉस्पिटल में इंचार्ज है वह सुरक्षा मामलों का प्रभारी है। घटना वाले दिन वह नशे में था। उसने विधायक प्रतिनिधि को पहचानने से मना कर दिया। दोनों के बीच सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर चर्चा ही बहस में बदली थी। जिसके बाद वह अपनी इनोवा से उतरे और सीनू राव की गर्दन पकड़कर उन पर लात-घूंसे बरसाने लगे।

Read More : दो दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, सचिन पायलट लेंगे मैराथन बैठक, नेताओं से लेंगे जमीनी फीडबैक, बनाएंगे रणनीति

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

इस दौरान यादवेंद्र के पिता भी मौके पर थे। उन्होंने भी चप्पल से विधायक प्रतिनिधि पर हमला किया। पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर मौजूद अस्पताल स्टाफ ने दोनों पक्षों को अलग किया। यादवेंद्र कश्यप अस्पताल की व्यवस्थाओं के प्रबंधन का काम देखते हैं। विधायक प्रतिनिधि सीनू राव इस मामले में लिखित शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।


Related Articles