CG News: नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सुरक्षित वापसी को लेकर राज्य सरकार ने सक्रियता दिखाते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार देर रात वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की और संबंधित अफसरों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई है कि छत्तीसगढ़ के कुछ नागरिक वर्तमान में नेपाल में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन पर्यटकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Read More: फिर आई एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी, दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारे गए यात्री
छत्तीसगढ़ कर रहा अपने लोगों से सम्पर्क करने की कोशिश
CG News: मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि नेपाल में मौजूद पर्यटकों से तत्काल संपर्क साधा जाए और उनकी सहायता के लिए हर आवश्यक कदम उठाया जाए। इसके तहत राज्य सरकार के अधिकारियों ने केंद्र सरकार के गृह और विदेश मंत्रालयों से संपर्क स्थापित कर लिया है, ताकि पर्यटकों की सकुशल वापसी सुनिश्चित की जा सके। कुछ पर्यटकों से फोन पर संपर्क होने की भी खबर सामने आई है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि स्थिति पर जल्द नियंत्रण पाया जा सकेगा। हालांकि नेपाल में फंसे पर्यटकों की सटीक संख्या को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है और यह अगले 24 घंटे में सामने आने की संभावना है।
मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया कि इस कठिन समय में छत्तीसगढ़ सरकार अपने प्रत्येक नागरिक की सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और राज्य तथा केंद्र सरकार मिलकर पर्यटकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए सतत प्रयासरत हैं।