CG News: नवा रायपुर / छत्तीसगढ़ सहित चार राज्यों के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी नक्सल उन्मूलन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक शुक्रवार को नया रायपुर स्थित मेफेयर रिसॉर्ट में आयोजित होगी। इसमें छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के डीजीपी, केंद्रीय सुरक्षाबलों के अधिकारी, खुफिया एजेंसियों (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे संयुक्त अभियान को और अधिक प्रभावी बनाना और आगामी रणनीति तय करना है।
बैठक का मुख्य उद्देश्य है नक्सलवाद को खत्म करना
CG News: इस बैठक में विशेष रूप से उन क्षेत्रों पर चर्चा होगी, जहां चारों राज्यों की सीमाएं मिलती हैं और नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ रही हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के बीजापुर, ओडिशा और तेलंगाना से सटे जंगलों के साथ-साथ मध्यप्रदेश के बालाघाट से लगे इलाके शामिल हैं। इन सीमावर्ती क्षेत्रों में फोर्स की घेरेबंदी कैसे की जाए, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा मौजूदा मॉनसून सीजन में ऑपरेशन की चुनौतियों और संभावनाओं पर भी समीक्षा होगी।
Read More: सतलोक आश्रम के प्रमुख रामपाल को मिली बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा की निलंबित
नक्सलियों को पकड़ने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी
CG News: बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घोषित लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक नक्सलियों का पूरी तरह सफाया करने को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार की जाएगी। इसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऑपरेशन केवल बल प्रयोग पर आधारित न होकर खुफिया जानकारी (इंटेलिजेंस बेस्ड) पर केंद्रित हो। इसके लिए आईबी की रिपोर्ट्स को आधार बनाकर संभावित ठिकानों और मूवमेंट पर कार्यवाही की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

CG News: इस अहम बैठक में चारों राज्यों के बीच बेहतर समन्वय, सूचनाओं के आदान-प्रदान और संयुक्त कार्रवाई के तौर-तरीकों पर भी मंथन होगा। अधिकारियों का मानना है कि अगर समय रहते सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रभावी घेराबंदी और खुफिया सूचनाओं के आधार पर ऑपरेशन चलाया जाए, तो नक्सलियों की कमर तोड़ी जा सकती है।
इस बैठक को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में खासा उत्साह है, क्योंकि यह पहली बार है जब चार राज्यों के डीजीपी इतने व्यापक स्तर पर साझा रणनीति के लिए एक मंच पर आ रहे हैं। इससे भविष्य में नक्सल विरोधी अभियानों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।