CG News : CSPDCL दुर्ग का रजत जयंती कार्यक्रम, समय पर बिजली बिल पटाने वालों को मिला सम्मान

CG News : CSPDCL दुर्ग का रजत जयंती कार्यक्रम, समय पर बिजली बिल पटाने वालों को मिला सम्मान

दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL), दुर्ग क्षेत्र द्वारा ग्राम मोहलाई में 30 जनवरी को वितरण केंद्र स्तरीय भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्युत उपभोक्ताओं और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में जनपद पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत मोहलाई के सरपंच डॉ. नरेंद्र निषाद ने की। जिला पंचायत सदस्य आशा विक्की मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

समारोह के दौरान विद्युत सेवाओं के प्रति अनुशासित उपभोक्ताओं और विभागीय कर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। विभाग के पांच सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों को उनकी दीर्घकालीन सेवाओं के लिए शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान प्रदान किया गया। वहीं, पिछले दो वर्षों से लगातार समय पर बिजली बिल का भुगतान करने वाले 20 उपभोक्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन उपभोक्ताओं में बीपीएल, घरेलू, गैर-घरेलू और कृषि पंप श्रेणी के उपभोक्ता शामिल थे।

पर्यावरण संरक्षण और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्षेत्र में सर्वप्रथम सोलर कनेक्शन लेने वाले पांच उपभोक्ताओं को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मोहलाई सहित आसपास के गांवों के बड़ी संख्या में ग्रामीण और विद्युत उपभोक्ता उपस्थित रहे। विभाग की ओर से सहायक अभियंता (बघेरा उप संभाग) अविनाश दुबे, कनिष्ठ अभियंता उत्तम सोनी (बघेरा), शैलेश पाटले (नगपुरा) और नितिन देशमुख (बोरी) सहित बघेरा वितरण केंद्र के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल ने कहा कि यह आयोजन न केवल राज्य स्थापना के 25वें वर्ष का उत्सव था, बल्कि विभाग और उपभोक्ताओं के बीच बेहतर समन्वय और सहभागिता को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल भी है।

Read More : रायपुर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लाखों रुपए कैश और 3 लग्जरी कार जब्त


Related Articles