Durg Crime News : दुर्ग जिले में महिला का प्राइवेट पार्ट चेक करने वाला आरक्षक बर्खास्त कर दिया गया है। पीड़ित महिला का बेटा जेल में बंद था, जिसे छुड़ाने के नाम पर आरक्षक अरविंद कुमार मेंढे (35 साल) ने अनैतिक कृत्य किया। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है। जांच के बाद SSP विजय अग्रवाल ने कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया है।
पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, उसका बेटा पॉक्सो मामले में जेल में बंद है। 18 नवंबर को आरक्षक ने उसे बाहर निकालने में मदद करने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया।
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि आरक्षक ने मुझे बैड टच किया। जब मैंने कहा कि यह सब नहीं कर सकती और पीरियड होने की बात कही तो आरक्षक ने प्राइवेट पार्ट चेक किया। मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठन के लोगों ने भिलाई-3 थाने का घेराव भी किया था।
जानिए क्या था पूरा मामला
दुर्ग जिले की एक महिला ने पुरानी भिलाई थाने में पदस्थ आरक्षक अरविंद मेंढ़े पर छेड़छाड़ और गलत तरीके से छूने (बैड टच) का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसका बेटा पॉक्सो मामले में जेल में बंद है। आरक्षक ने उसे बाहर निकालने में मदद करने के नाम पर महिला से छेड़छाड़ की और उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया।
पीड़िता ने बताया कि आरक्षक अरविंद उसे फोन करके मंगलवार को चरोदा बस स्टैंड पर बुलाया था। जब वह वहां पहुंची, तो आरक्षक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। मुझे बैड टच किया।
जब मैंने बताया कि अभी मैं यह सब नहीं कर सकती और उसे पीरियड होने की बात कही तो उसने प्राइवेट पार्ट चेक किया। इस मामले की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठन के लोगों ने भिलाई-3 थाने का घेराव भी किया था।
जांच में सामने आई ये बातें
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि 18 नवंबर 2025 को आरक्षक मेंढे की ड्यूटी प्रधान आरक्षक रविंद्र भारती के साथ आरोपी की पता-तलाश में लगी थी, जिसकी वापसी शाम 6:05 बजे हुई। इसके बाद उसी दिन शाम 7:05 से 7:56 बजे के बीच उसने अपने मोबाइल से पीड़िता को तीन बार कॉल किया और चरौदा बस स्टैंड बुलाया।
वहां से वह पीड़िता को अपने निजी वाहन में बैठाकर चरौदा रेलवे स्कूल के पास फाटक पार कर एक सुनसान स्थान पर ले गया, जहां अनैतिक कृत्य किया गया।
15 बार किया पीड़िता को कॉल
जांच में यह भी सामने आया कि पीड़िता का बेटा एक अन्य आपराधिक प्रकरण में जेल में था। आरक्षक मेंढे ने उसे जेल से छुड़वाने का झांसा देकर पीड़िता को प्रलोभन दिया।
इस सिलसिले में घटना से पहले 15 अक्टूबर 2025 से 15 बार पीड़िता को कॉल किए गए थे। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के विश्लेषण में घटना के समय आरोपी और पीड़िता दोनों की मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के आसपास पाई गई।
मामला दर्ज होने के बाद से फरार है आरक्षक
अपराध दर्ज होने के बाद से ही आरक्षक मेंढे फरार हो गया है। आरक्षक अरविंद कुमार मेंढे की नियुक्ति 18 अगस्त 2008 को पुलिस विभाग में हुई थी। वह 28 जून 2021 से थाना पुरानी भिलाई में पदस्थ था।
थाना पुरानी भिलाई में पदस्थापना के दौरान उसके खिलाफ लिखित शिकायत पर अपराध क्रमांक 457/2025 धारा 64(2)(a)(i) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।
19 नवंबर 2025 से वह बिना बताए गायब था, इसलिए उसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई। प्राथमिक जांच अधिकारी द्वारा बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया गया, लेकिन आरोपी के फरार होने के कारण बयान दर्ज नहीं हो सका। उसके घर पर भी नोटिस भेजा गया, लेकिन वह वहां भी मौजूद नहीं मिला।
पहले सस्पेंड किया, फिर सेवा समाप्त
इस मामले में सस्पेंड आरक्षक अरविंद कुमार मेंढे को एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। सेवा समाप्ति का आदेश एसएसपी कार्यालय से 26 दिसंबर को जारी किया गया है। अपराध दर्ज होने के तत्काल बाद पहले आरक्षक को सस्पेंड किया गया था। एक महीने बाद अब सेवा समाप्त कर दी गई है।
फरार होने की वजह से बिना विभागीय जांच के कार्रवाई
पुलिस की छवि खराब करने के मामले में आरक्षक क्रमांक 1211 अरविंद कुमार मेंढे को नौकरी से निकाल दिया गया है। सीनियर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के आदेश के अनुसार उसने विभाग के नियमों और आचरण नियमों का उल्लंघन किया है।
मामले में पुख्ता सबूत होने के कारण विभागीय जांच नहीं की गई और संविधान के नियमों के तहत सीधे कार्रवाई की गई।
Read More : नशा करते 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, कार में बैठकर सिंथेटिक हेरोइन का कर रहे थे सेवन

