रायपुरः राज्यपाल रमेन डेका से आज राजभवन रायपुर में छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान पाण्डेय ने रायपुर जिले के ग्राम कुंवरगढ़ में खादी बुनकरों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि वे वहां जाकर स्वयं इन कार्यों का अवलोकन करें और बुनकरों का उत्साहवर्धन करें। बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ में खादी और ग्रामोद्योग को प्रोत्साहित करने पर भी चर्चा हुई। पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वावलंबन और रोजगार के लिए खादी एक सशक्त माध्यम बन रहा है। राज्यपाल डेका ने इस पहल की सराहना की और कहा कि परंपरागत हस्तशिल्प और बुनाई को प्रोत्साहन देना राज्य की संस्कृति और आत्मनिर्भरता के लिए महत्वपूर्ण है।
Read More : CG Viral Video: सरकारी स्कूल में टीचर बच्चों से बिनवा रहा धान का करगा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
बता दें कि राकेश पांडेय ने लंबे समय से संगठन में कार्य किया है। उनके नेतृत्व में ‘लोकल फॉर वोकल’, ‘स्वावलंबी भारत’ के निर्माण एवं स्थानीय रोजगार सृजन में खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।