Chhattisgarh News: रायपुर। महंगाई भत्ते समेत अन्य 11 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने फिर से आंदोलन की चेतावनी दी है। फेडरेशन का कहना है कि सरकार के साथ हुई चर्चाओं के बावजूद अब तक किसी ठोस समाधान पर सहमति नहीं बनी है। इससे कर्मचारियों में नाराजगी है। फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा और बी पी शर्मा ने कहा कि जब राज्य विकास के नए आयाम गढ़ रहा है, तब कर्मचारियों को बुनियादी हक के लिए आंदोलन करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रदेशभर के कर्मचारी, शिक्षक और पेंशनभोगी लगातार कर्मचारी- विरोधी निर्णयों से आहत हैं तथा फेडरेशन से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का मांग कर रहे हैं। फेडरेशन ने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से ठोस पहल करने की मांग की है।
फेडरेशन ने कहा कि 11 सूत्रीय मांगों पर यदि सरकार जल्द निर्णय नहीं लेती है तो आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान सचिव राजेश चटर्जी, प्रवक्ता जी आर चंद्रा, चंद्रशेखर तिवारी, रोहित तिवारी, संजय सिंह ठाकुर, अरुण तिवारी, मनीष मिश्रा एवं केदार जैन भी शामिल रहे।
