CG News: नामांकन दाखिल करने से पहले प्रत्याशी किडनैप, इस पर लगे वारदात को अंजाम देने के आरोपी, जानिए क्या है पूरा मामला

CG News: नामांकन दाखिल करने से पहले प्रत्याशी किडनैप, इस पर लगे वारदात को अंजाम देने के आरोपी, जानिए क्या है पूरा मामला

रायपुर में चुनाव के लिए फॉर्म लेने पर ही दावेदार को किडनैप करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि, योगेश गुरु को 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और गाली-गलौज कर पिटाई की। योगेश का कहना है कि, उनके चाचा खुशवंत विधायक हैं, उन्हें और गुरु परिवार को भी गालियां दी गई। ये आरोप टिकेश्वर मनहरे और उनके साथी पर लगे हैं। टिकेश्वर मनहरे खुद जनपद पंचायत तिल्दा के उपाध्यक्ष हैं। अब टिकेश्वर मनहरे ने इस FIR को फर्जी बताया है। साथ ही जांच कर झूठी शिकायत को दर्ज करने की बात भी कही है।

Read More : IND Vs ENG Match: भारत ने 150 रन से जीता पांचवां टी-20, अभिषेक शर्मा की सेंचुरी, 2 विकेट भी लिए, इंग्लैंड को 4-1 से सीरीज हराई

जानिए क्या है पूरा मामला

योगेश गुरु गोसाई ने तिल्दा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से खरोरा का रहने वाला है। 1 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 से चुनाव लड़ने के लिए जनपद पंचायत कार्यालय फॉर्म लेने गया हुआ था। दोपहर करीब 1 बजे उसने फॉर्म लिया। कुछ देर बाद उसे टिकेश्वर उर्फ सोनू मनहरे और राहुल डहरिया ने चुनाव नहीं लड़ने की बात कही।

Read More : Samvida Karmi Latest News: कर रहे थे नियमितीकरण की आशा, लेकिन हो गया नौकरी से निकालने का आदेश, एक झटके में ही बेरोजगार हो गए सैकड़ों संविदाकर्मी

‘जबरन कार में बैठाया, गुरु परिवार को गालियां दी’

योगेश ने आगे बताया कि, आरोपियों ने उसे चुनाव लड़ने से रोकते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। फिर उसे जबरदस्ती अपनी कार तक लेकर गए और पीटते हुए बैठा लिया। उन्होंने करीब 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उससे गाली गलौज करते हुए मोबाइल फोन छीन लिया। आरोप है कि टिकेश्वर मनहरे ने योगेश का नामांकन फॉर्म भी फाड़ दिया और कहा कि दोबारा चुनाव लड़ने पर पूरे परिवार को खत्म कर देगा। योगेश गुरु ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने मेरे चाचा खुशवंत साहेब को भी गाली दी।


Related Articles