छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सतनामी समाज के गुरु एवं आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर हमला हुआ है। असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि विधायक नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर लौट रहे थे। इस दौरान बेमेतरा से रायपुर बायपास पर भोईनाभांठा के बीच अचानक खुशवंत साहेब की गाड़ी पर जमकर पत्थरबाजी की गई। इस घटना में विधायक की कार के सामने के शीशे टूटे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
