CG News: कवर्धा में 4.37 करोड़ की लागत से बनेगी भव्य नालंदा लाइब्रेरी, युवाओं को मिलेगा ज्ञान का नया केंद्र…

CG News:  कवर्धा में 4.37 करोड़ की लागत से बनेगी भव्य नालंदा लाइब्रेरी, युवाओं को मिलेगा ज्ञान का नया केंद्र…

CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले को जल्द ही एक अत्याधुनिक और भव्य नालंदा लाइब्रेरी की सौगात मिलने जा रही है। उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा के विशेष प्रयासों के चलते राज्य शासन ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 4 करोड़ 37 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से न केवल लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा, बल्कि उसमें कैफेटेरिया और अन्य आधुनिक सुविधाओं का भी समावेश किया जाएगा।

प्रस्तावित नालंदा लाइब्रेरी छीरपानी कॉलोनी स्थित जिला परिवहन कार्यालय के समीप बनेगी, जहां का स्थल निरीक्षण हाल ही में कलेक्टर गोपाल वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। यह भवन वर्तमान में आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम के उपयोग में है, जिसे अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पुराने और जर्जर भवन को तत्काल तोड़ने के निर्देश भी दिए।

जिले को मिलेगा ज्ञान का अपार लाभ

CG News: नालंदा लाइब्रेरी का निर्माण लगभग डेढ़ एकड़ शासकीय भूमि पर किया जाएगा। प्रस्तावित भवन तीन मंजिला होगा और इसमें एक 200 सीटर वातानुकूलित अध्ययन हॉल भी शामिल रहेगा। इस लाइब्रेरी का उद्देश्य जिले के युवाओं को राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक शांत, सुव्यवस्थित और संसाधनों से भरपूर माहौल प्रदान करना है।

Read More: PM मोदी का मिशन पूर्वोत्तर! रेल लाइन का किया उद्घाटन, जनसभा को संबोधित कर कही ये बात

प्रतिभागियों के लिए तैयारी की पूरी व्यवस्था

CG News: कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि यह लाइब्रेरी कवर्धा सहित पूरे जिले के लिए ज्ञान, अध्ययन और प्रतियोगी शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र बनेगी। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रवंशी ने बताया कि कवर्धा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, ऐसे में यह परियोजना युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने यह भी बताया कि लाइब्रेरी निर्माण का भूमिपूजन शीघ्र ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के द्वारा किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर बी.आर. देवांगन, एसडीएम चेतन साहू, तहसीलदार परमेश्वर मंडावी और सीएमओ भी उपस्थित रहे।
यह बहुप्रतीक्षित नालंदा लाइब्रेरी कवर्धा जिले में शिक्षा और ज्ञान की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।


Related Articles