CG News: राजधानी के डब्ल्यूआरएस मैदान में जलेगा 110 फीट का रावण, शुरू हुई भव्य तैयारी…

CG News:  राजधानी के डब्ल्यूआरएस मैदान में जलेगा 110 फीट का रावण, शुरू हुई भव्य तैयारी…

CG News: राजधानी रायपुर में इस वर्ष का डब्ल्यूआरएस दशहरा उत्सव पहले से भी अधिक भव्य और आकर्षक होने वाला है। प्रदेशभर में प्रसिद्ध इस उत्सव की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा 110 फीट ऊंचा रावण, जो इस बार अपनी विशालता और भव्यता से दर्शकों को रोमांचित करेगा। इसके साथ ही 85 फीट ऊंचे कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले भी बनाए जा रहे हैं, जो दशहरा की शाम को और भी खास बना देगा।
रावण के पुतले के निर्माण के लिए ढांचे का काम शुरू कर दिया गया है। मूर्तिकार रवि राजा राव जो पिछले 30 वर्षों से रावण के मुखौटे बनाने का काम कर रहे हैं, इस बार भी इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं।

Read More: फिर से बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

इस साल का दशहरा होगा बाकी सालों से खास

CG News: उन्होंने बताया कि इस बार रावण के तीन अलग-अलग आकार के सिर बनाए जा रहे हैं जिनमें सबसे बड़ा सिर 25 फीट, दूसरा 20 फीट और तीसरा 15 फीट का होगा। इन तीन आकारों के कुल 10 सिर तैयार किए जाएंगे। रावण के सिरों के लिए मिट्टी से सांचे बनाए जा रहे हैं, जिनमें से एक सांचे का काम पूरा कर लिया गया है।
हर साल की तरह इस बार भी डब्ल्यूआरएस का दशहरा उत्सव शहरवासियों के लिए एक यादगार अनुभव बनने जा रहा है, जिसकी भव्यता और तैयारियों ने अभी से ही लोगों में उत्साह भर दिया है।


Related Articles