CG Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। पुलिस ने अबूझमाड़ में राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कोसा दादा उर्फ कादरी सत्यनारायण रेड्डी को मुठभेड़ में मार गिराया। इन दोनों पर 40-40 लाख रुपए का इनाम था।
मौके से यह सामग्री बरामद
मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, एक इंसास राइफल, एक बीजीएल लॉन्चर, भारी मात्रा में विस्फोटक, माओवादी साहित्य एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है।
माओवादी कैडर के शव मिले
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया ने बताया कि छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र स्थित अबूझमाड़ इलाके में माओवादी गतिविधियों की सूचना पर सुरक्षाबल ने सर्च ऑपरेशन चलाया था
इस अभियान के दौरान सोमवार, 22 सितंबर की सुबह से माओवादी एवं सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हो रही थी। मुठभेड़ के उपरांत, मौके से दो पुरुष माओवादी कैडर के शवों के साथ हथियार, विस्फोटक एवं अन्य सामग्री बरामद की गई।
प्रारंभिक पहचान में पुष्टि हुई कि ये दोनों माओवादी कैडर केंद्रीय समिति के सदस्य राजू दादा @ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कोसा दादा @ कादरी सत्यनारायण रेड्डी हैं।3
Read More : महिलाओं के लिए खुशखबरी! मिलेगा फ्री LPG कनेक्शन, केंद्र सरकार ने किया ऐलान
इस साल में 249 नक्सली ढेर
नक्सलियों के खिलाफ अभियान में इस साल यानी जनवरी से 22 सितंबर 2025 तक 249 नक्सली मारे गए। इनमें से 220 बस्तर संभाग (जिसमें नारायणपुर समेत सात जिले शामिल हैं) में मारे गए, जबकि 27 अन्य रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में मारे गए। दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो अन्य नक्सलियों का मार गिराया गया।