CG Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ में 27 नक्सलियों का सरेंडर, 10 महिलाओं सहित PLGA के हार्डकोर नक्सली भी शामिल

CG Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ में 27 नक्सलियों का सरेंडर, 10 महिलाओं सहित PLGA के हार्डकोर नक्सली भी शामिल

CG Naxal Surrender : छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ राज्य सरकार की “नक्सल आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार” (अच्छे रास्ते पर लौटो) अभियान का असर अब जमीन पर दिखने लगा है। सुकमा और बीजापुर जिलों में सक्रिय रहे 27 नक्सलियों ने मंगलवार को आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया, जिसमें 10 महिला नक्सली भी शामिल हैं।

इनमें से कई वर्षों से पुलिस को चकमा देकर जंगलों में सक्रिय थे, जिनमें PLGA बटालियन नंबर-1 के दो हार्डकोर सदस्य भी शामिल हैं। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण करने वालों में एक CVCM सदस्य, 15 पार्टी सदस्य और 11 अग्र संगठन के सदस्य शामिल हैं। इन सभी ने हिंसा, उग्रवाद और रक्तपात छोड़कर सामाजिक विकास और पुनर्वास की ओर कदम बढ़ाया है।

50 लाख रुपए के कुल इनामी नक्सलियों ने छोड़ा जंगल

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वालों में से एक पर 10 लाख रुपए, तीन पर 8-8 लाख, एक पर 3 लाख, दो पर 2-2 लाख और नौ पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इस प्रकार कुल 50 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों ने सरकार की पुनर्वास नीति पर भरोसा जताया है। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को शासन की योजना के तहत प्रोत्साहन स्वरूप 50,000-50,000 रुपये की राशि के चेक प्रदान किए गए हैं।

कौन हैं ये आत्मसमर्पित नक्सली?

इन 27 आत्मसमर्पित नक्सलियों में कई नाम वर्षों से सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में थे। इनमें प्रमुख नाम हैं –

  • ओयाम लखमू पिता स्व0 ओयाम पस्से उम्र लगभग 53 वर्ष जाति दोरला निवासी बुर्कलंका पांतापारा थाना किस्टाराम जिला सुकमा (छ0ग0),(ईनाम 10 लाख).
  • माड़वी भीमा उर्फ तामो भीमा पिता स्व0 माड़वी केशा उम्र लगभग 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी करकापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (ईनामी 08 लाख).
  • सुनिता उर्फ कवासी सोमड़ी पिता स्व0 पोज्जा उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी काउरगट्टा मिस्सीपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर (ईनामी 08 लाख).
  • सोड़ी मासे पिता पाकलू उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी गुण्डराजगुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजपुर,(ईनामी 08 लाख).
  • मुचाकी हड़मा पिता स्व0 जोगा उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोगुण्डा मिस्सीपारा थाना केरलापाल जिला सुकमा (ईनाम 03 लाख).
  • सोड़ी दुला पिता स्व. नंदा उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी कामावरम थाना किस्टाराम जिला सुकमा (ईनाम 02 लाख).
  • कुहरम बुधरा उर्फ पदाम बुधरा पिता स्व. पदाम हिड़मा उम्र 31 वर्ष जाति मुरिया निवासी जिनेतोंग (जिनेलतोंग) थाना कोंटा जिला सुकमा (ईनाम 2 लाख).
  • विद्या उर्फ मुचाकी जोगी पिता स्व0 हड़मा उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी पीलावाया (कोरेवाया) थाना कोण्टा जिला सुकमा (ईनाम 01 लाख).
  • दुर्राे/मड़कम हड़मे उर्फ मड़कम पोज्जे पिता जोगा उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोटकपल्ली बड़ापारा थाना किस्टाराम जिला सुकमा (ईनाम 01 लाख).
  • माडवी देवे पिता हिड़मा उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी पीलावाया थाना कोंटा जिला सुकमा (ईनाम 01 लाख).
  • रोहन उर्फ कलमू हिड़मा पिता पोज्जा उम्र लगभग 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेंटापाड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (ईनाम 01 लाख).
  • वेको देवे उर्फ विमला पिता गंगा निवासी छोटेकेड़वाल थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, (ईनाम 01 लाख).
  • रजनी उर्फ वेट्टी कोसी पिता स्व0 हड़मा उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी डब्बामरका थाना किस्टाराम जिला सुकमा(ईनाम 01 लाख) .
  • अंजू उर्फ मड़कम बुस्की उर्फ पिता मड़कम हुंगा उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी एंटापाड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (छ0ग0)(ईनाम 01 लाख).
  • मड़कम सुनिता उर्फ सुन्नी पिता बुस्का उम्र लगभग 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी एंटापाड़ चिंतागुफा जिला सुकमा(ईनाम 01 लाख).
  • सोड़ी बुधरा पिता स्व. नंदा उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी कामावरम् (कामाराम) थाना किस्टाराम जिला सुकमा (ईनाम 01 लाख).
  • माड़वी भीमा पिता स्व. परदेशी उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोट्टेमंगू थाना किस्टाराम जिला-सुकमा.
  • वेट्टी सूला पिता स्व. लखमा उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी मड़पेदुलोड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा.
  • कवासी देवा पिता स्व. भीमा उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी मड़पेदुलेड थाना चिंतागुफा जिला सुकमा.
  • सोड़ी हुंगा पिता स्व0 बुधरा उम्र लगभग 31 वर्ष जाति मुरिया निवासी सिंघनमड़गू थाना किस्टाराम जिला सुकमा.
  • सोड़ी मासा पिता स्व0 हुंगा उम्र लगभग 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी सिंघनमड़गू थाना चिंतागुफा जिला सुकमा.
  • तेलाम मासा पिता नंदा उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी जोन्नागुड़ा जिला सुकमा.
  • माड़वी कोसी पिता स्व. भीमा उम्र लगभग 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी तुमालपाड़ बण्डीपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा.
  • सोम्बारू उर्फ सोड़ी सोमड़ू पिता स्व0 हड़मा उम्र लगभग 46 वर्ष जाति मुरिया निवासी गुण्डराजगुड़ा मुरियापारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर.
  • हेमला मुत्ता पिता देवा उम्र लगभग 31 वर्ष जाति मुरिया निवासी गुण्डराजगुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजापुर.
  • हेमला अर्जुन पिता चंद्रा उम्र लगभग 46 वर्ष जाति दोरला निवासी गुण्डराजगुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजापुर.
  • मड़कम देवा पिता स्व0 सुक्का उम्र लगभग 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी उसकावाया थाना कोंटा जिला सुकमा.

इन सभी की उम्र 18 से 53 वर्ष के बीच है और यह सभी सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा के बेहद सुदूर और नक्सल प्रभावित गांवों से ताल्लुक रखते हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं भी इनमें शामिल हैं, जो पहले नक्सली संगठन की जनमिलिशिया या ITBP विरोधी गतिविधियों में शामिल थीं। इन सभी को सरकार की पुनर्वास व आत्मसमर्पण नीति के तहत 50,000- 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किया गया है।

सरेंडर के पीछे क्या हैं मुख्य कारण?

इन सभी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करते वक्त एक सुर में कहा कि वे अब हिंसा से तंग आ चुके हैं और अपने परिवारों के साथ सामान्य जीवन जीना चाहते हैं। कईयों ने यह भी बताया कि उन्हें जबरन संगठन में शामिल किया गया था और लंबे समय से वे बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ रहे थे।

राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत नक्सलियों को न सिर्फ सुरक्षा दी जाती है, बल्कि उन्हें रोजगार, शिक्षा, स्किल ट्रेनिंग, मकान और सामाजिक पुनर्वास जैसी योजनाओं से भी जोड़ा जाता है। “नियद नेल्ला नार” योजना ने विशेषकर ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में पुनर्वास की उम्मीद जगाई है।


Related Articles