CG Naxal News : नक्सलियों ने की उपसरंपच की हत्या, गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी

CG Naxal News : नक्सलियों ने की उपसरंपच की हत्या, गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी

सुकमाः छत्तीसगढ़ समेत देश से सशस्त्र नक्सलवाद को खत्म करने के लिए निर्णायक लड़ाई जारी है। सुरक्षाबलों की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाई से माओवादी बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच अब सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। माओवादियों ने यहां बैनपल्ली गांव के उपसरपंच की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला तारलागुड़ा इलाके का है। मृतक की पहचान मुचाकी रामा के रूप में हुई है। हाल में संपन्न पंचायत चुनाव में वह निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित हुआ था। सोमवार देर शाम नक्सलियों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके के पुलिस बल को रवाना किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।


Related Articles