CG Naxal News: नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ा ऑपरेशन, जवानों ने बड़े कैडर के माओवादियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

CG Naxal News: नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ा ऑपरेशन, जवानों ने बड़े कैडर के माओवादियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

बीजापुरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां से नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया है। ये ऑपरेशन बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सयुंक्त टीम की ओर किया जा रहा है। साथ ही इसमें तेलंगाना के ग्रेहाउंड फोर्स भी शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल के जवानों ने बड़े कैडर के नक्सलियों की घेराबंदी की हुआ है। दोनों से लगातार फायरिंग की जारी है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस ऑपरेशन को बस्तर IG पी. सुंदरराज खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके लिए तेलंगाना के वेंकटापुरम पहुंचे हुए हैं। वहीं DIG कमलोचन कश्यप दंतेवाड़ा से बीजापुर आकर इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।


Related Articles