CG Naxal Encounter : बीजापुर जिले के इंद्रावती इलाके में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक नक्सली को मार गिराया। शव और हथियार बरामद कर लिया गया है। आदवाड़ा- कोटमेटा के जंगलों में पुलिस फोर्स मौजूद है। मामला थाना भैरमगढ़ क्षेत्र का है।
बीजापुर SP डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि सुबह 6 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग चल रही है। सर्च ऑपरेशन के दौरान 303 राइफल, 9MM पिस्टल सहित विस्फोटक सामग्री और नक्सल सामग्री मौके से बरामद हुई है।
वहीं 1 दिन पहले ही सुकमा में 3 नक्सली ढेर किए गए थे। नक्सलियों के PLGA बटालियन नंबर 1 के कमांडर देवा की तलाश में निकले DRG जवानों की किस्टाराम एरिया कमेटी से मुठभेड़ हुई थी। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 2 एरिया कमेटी मेंबर (ACM कैडर) समेत 3 नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया।

