CG Naxal Encounter : गरियाबंद में सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 करोड़ के इनामी मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली ढेर

CG Naxal Encounter : गरियाबंद में सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 करोड़ के इनामी मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली ढेर

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक बार फिर नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मैनपुर के घने जंगलों में मुठभेड़ जारी है। अब तक 10 नक्सलियों को मार गिराने की पुष्टि हुई है, जिनमें 1 करोड़ के इनामी नक्सली मोडेम बालकृष्ण भी शामिल है।

सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई

रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में चल रहे अभियान में एसटीएफ, कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस की टीमें शामिल थीं। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों का सामना भारी हथियारों से लैस नक्सलियों से हुआ। दोनों ओर से रुक-रुककर गोलियां चलीं, और मुठभेड़ अब भी जारी है।

नक्सली मोडेम बालकृष्ण ढेर

मारे गए नक्सलियों में मोडेम बालकृष्ण भी है, जिस पर सरकार ने 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था। बालकृष्ण लंबे समय से बस्तर और ओडिशा बॉर्डर पर नक्सली गतिविधियों को संचालित कर रहा था।

Read More : इंद्रावती भवन में तीज मिलन समारोह की धूम, महिला कर्मचारियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां, कमल वर्मा बोले- यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक

जनवरी में भी मारे गए थे 16 नक्सली

गरियाबंद जिले में इसी साल 24 जनवरी को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली थी। लगभग 80 घंटे चले ऑपरेशन में 16 नक्सली मारे गए थे। इनमें से 12 नक्सलियों पर कुल 3 करोड़ 16 लाख रुपये का इनाम था। इस मुठभेड़ में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य चलपति भी मारा गया था, जिस पर 90 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक मोर्चा

सुरक्षाबलों की लगातार बड़ी कार्रवाइयों से गरियाबंद और आसपास के जिलों में नक्सली नेटवर्क को कमजोर किया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि लगातार हो रही मुठभेड़ों से नक्सलियों का मनोबल टूट रहा है और उनका संगठन बिखर रहा है।


Related Articles