CG Naxal Encounter: गढ़चिरौली-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

CG Naxal Encounter: गढ़चिरौली-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

CG Naxal Encounter छत्तीसगढ़। नारायणपुर और गढ़चिरौली की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सीमा के पास भामरागढ़ तालुका के कोपर्शी जंगल में मुठभेड़ हुई है। मारे गए नक्सलियों में एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। मौके से एक SLR राइफल, दो इंसास राइफल और 303 राइफल बरामद की गई है।

Read More : आज है गणेश चतुर्थी.. करें ये अचूक उपाय, होगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण

जानकारी के मुताबिक, गढ़चिरौली-नारायणपुर की सीमा पर स्थित कोपर्शी जंगल में गढ़चिरौली डिवीजन के गट्टा दलम, कंपनी नंबर-10 और अन्य नक्सलियों के छिपे होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी।

इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) एम. रमेश के नेतृत्व में महाराष्ट्र पुलिस के सी-60 कमांडो की 19 टीमें और CRPF की दो क्यूएटी टीमें रवाना की गईं।

लगातार बारिश के बीच सुरक्षाबलों की टीमें दो दिनों बाद आज सुबह उस इलाके में पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और करीब आठ घंटे तक चले एनकाउंटर में चार नक्सलियों को मार गिराया।


Related Articles