रायपुरः CG Municipal Body Election 2025 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद अब नगरीय निकाय में बीजेपी ने एकतरफा जीत दर्ज की है। प्रदेश के 10 नगर निगमों में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई। सभी निगमों में शुरूआती रूझानों से ही बीजेपी बढ़त बनाए हुए आगे बढ़ी। वहीं अंतिम राउंड की गिनती तक यह बढ़त बने रहा। आखिरकार बीजेपी ने शहरी सरकार में वापसी कर ली। नगर निगम के अलावा, नगर पालिका और नगर पंचायत के परिणाम भी बीजेपी के पक्ष में रहा।
नगर पालिका और पंचायत अध्यक्ष के परिणाम
CG Municipal Body Election 2025 प्रदेश के कुल 49 नगर पालिका में से बीजेपी 35, कांग्रेस 8, आप 1 और अन्य 5 में जीत हासिल की है। कांग्रेस को जिन 8 नगर पालिकाओं में जीत मिली है, इनमें तखतपुर, मुंगेली, खरियार रोड, महासमुंद, बागबहरा, सूरजपुर, मंदिर हसौद, अभनपुर शामिल है। आम आदमी पार्टी को बिलासपुर जिले के बोंदारी नगर पालिक में जीत मिली है। वहीं अन्य को अहिवारा, सक्ति, पेंड्रा, अकलतरा, और सिमगा में जीत मिली है। नगर पंचायत के 114 अध्यक्ष पदों में से बीजेपी 81, कांग्रेस 22, बसपा 1 और अन्य 10 पर जीत मिली है।