CG Murder case: सरगुजा में प्रेमिका ने किया ब्रेकअप, तो सनकी आाशिक ने चाकू से किया वार, इलाज के दौरान मौत

CG Murder case: सरगुजा में प्रेमिका ने किया ब्रेकअप, तो सनकी आाशिक ने चाकू से किया वार, इलाज के दौरान मौत

CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में दशहरे के दिन (गुरुवार, 2 अक्टूबर) दिनदहाड़े पेट्रोल पंप में कार्यरत युवती पर उसके सनकी आशिक ने चाकू से हमला कर दिया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसक मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना के बाद पेट्रोल पंप पर का काम कर रहे अन्य कर्मचारियों और अन्य लोगों ने युवती को तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

रिश्ता तोड़ने पर प्रेमी ने चाकू घोंपे

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला प्रेम संबंध से जुड़ा हुआ है। दोनों बलरामपुर के निवासी हैं। मृतका का नाम विद्यावती है, जो गांधी नगर थाना क्षेत्र के चोपड़ापारा में काली मंदिर के पास श्री कृपा फ्युल्स, रिंग रोड में काम कर रही थी। विद्यावती का कुसमी के जोगेन्द्र पैंकरा (आरोपी) के साथ प्रेम संबंध था। लेकिन किसी कारणवश जब युवती ने रिश्ता तोड़ दिया, तो सनकी प्रेमी गुस्से में आ गया। वह पिछले 2-3 दिनों से पंप पर आकर मृतका से बात करने की कोशिश कर रहा था।

Read More : रायपुर में पुलिसकर्मी ने युवक की जेब से निकाले 2 हजार रुपए, नशे में धुत…वीडियो वायरल

बीच बचाव करने वाल कर्मचारी भी घायल

गुरुवार को, वह दोपहर में लगभग 12 बजे पंप पर पहुंचा और मृतिका से फिर से संबंध बनाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन जब मृतिका ने मना कर दिया, तो उसने चाकू से हमला कर दिया। पहले वार पर विद्यावती शोर मचाते हुए पेट्रोल पंप परिसर में इधर-उधर भागी, और आरोपी ने उसका पीछा करते हुए कई वार किए। गंभीर चोट लगने के कारण युवती ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस दौरान, बीच-बचाव करने आए एक कर्मचारी को भी हाथ में चोट आई।


Related Articles