CG Medical News: फूड एंड ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई 77 मेडिकल स्टोर्स पर छापा,13 में गड़बड़ी पकड़ी गई…

CG Medical News:  फूड एंड ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई 77 मेडिकल स्टोर्स पर छापा,13 में गड़बड़ी पकड़ी गई…

CG Medical News: रायपुर । छत्तीसगढ़ में फूड एंड ड्रग विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित 77 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। इस अभियान के दौरान 13 मेडिकल स्टोर्स में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। विभाग ने इन मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए अनुज्ञापन प्राधिकारी को पत्र लिखा है। जांच में सामने आया कि चार मेडिकल स्टोर्स पर एक दवा को निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बेचा जा रहा था। इस ओवररेटिंग मामले में निर्माता कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA), दिल्ली के आईपीडीएमएस पोर्टल पर जानकारी दर्ज की गई है।

Read More: शराब ने ली जान! पीने के बाद 2 लोगों की मौत, छत्तीसगढ़ के इस जिले का है मामला

जिन मेडिकल स्टोर्स में अनियमितताएं पाई गईं, उनमें कवर्धा के खत्री मेडिकल स्टोर्स, शारदा मेडिकल स्टोर्स, ओम चंद्रवंशी मेडिकल स्टोर्स, कृष्ण मेडिकल स्टोर्स और रियाण पूर्ण मेडिकल स्टोर्स शामिल हैं। इसके अलावा आकाश मेडिकल स्टोर्स कोंडागांव, धन्वन्तरि मेडिकल भिलाई, संजीवनी मेडिकल पिथोरा, श्री राम मेडिकल कांकेर, निषाद मेडिकल बलौदाबाजार, वेलकरे मेडिकल सोमनी राजनांदगांव, वेद मेडिकल बसना और सत्यम मेडिकल बसना में भी अनियमितता की पुष्टि हुई है।

मेडिकल स्टोरों की मनमानी पर लगा ब्रेक

CG Medical News: इन मेडिकल स्टोर्स पर ओवररेटिंग के साथ-साथ प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री का भी मामला सामने आया है। इसके अलावा जांच में पाया गया कि 8 फार्मेसियों में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे, जो नियमानुसार अनिवार्य हैं। सभी दोषी मेडिकल स्टोर्स को एक सप्ताह के भीतर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। विभाग ने पिछले एक हफ्ते में 11 दवाओं के सैंपल लेकर उन्हें रायपुर के कालीबाड़ी स्थित लैब में परीक्षण के लिए भेजा है। साथ ही 5 ब्लड सेंटर्स और 4 निर्माण इकाइयों का भी निरीक्षण किया गया, जिसकी रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाई के लिए मुख्यालय को भेज दी गई है।
फूड एंड ड्रग विभाग की यह कार्रवाई राज्य में मेडिकल स्टोर्स की कार्यप्रणाली और दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।


Related Articles