CG Mayor Congress Candidate List: रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। लिस्ट में 10 महापौर, 40 नगर पालिका और और 114 नगर पंचायत के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। रविवार को देर रात राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रभारी महासचिव सचिन पायलट की अध्यक्षता में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
CG Mayor Congress Candidate List बता दें कि, रायपुर से दीप्ति प्रमोद दुबे, दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू, राजनांदगांव से निखिल द्विवेदी और बिलासपुर से प्रमोद नायक को महापौर के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, 9 नगर पालिका की सीटों को होल्ड किया गया है। इसके साथ ही रायपुर के 70 पार्षदों की सूची भी तैयार कर ली गई है, जिसमें 6 रनिंग पार्षदों के टिकट कट गए हैं। वहीं, 5 वार्डों के उम्मीदवारों पर पैच फंसा हुआ है। सभी पार्षदों की सूची आज 12 बजे तक जारी हो सकती है।
कांग्रेस महापौर प्रत्याशियों की सूची-
- दिप्ती प्रमोद दुबे – रायपुर
- प्रमोद नायक – बिलासपुर
- मलकीत सिंह गैंदू – जगदलपुर
- निखिल द्विवेदी – राजनांदगांव
- अजय तिर्की – अंबिकापुर
- जानकी काटजू – रायगढ़
- उषा तिवारी – कोरबा
- प्रेमलता पोषण साहू – दुर्ग
- डॉ विनय जायसवाल – चिरमिरी
- विजय गोलछा – धमतरी