CG Landslide News: बस्तर में भारी बारिश से लैंडस्लाइड, किरंदुल-विशाखापट्टनम रेल लाइन बंद, मालगाड़ी डिरेल, कई ट्रेनें ठप

CG Landslide News: बस्तर में भारी बारिश से लैंडस्लाइड, किरंदुल-विशाखापट्टनम रेल लाइन बंद, मालगाड़ी डिरेल, कई ट्रेनें ठप

CG Landslide Trains Cancelled : छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन के साथ-साथ रेल यातायात को भी प्रभावित कर दिया है। किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाइन पर शनिवार तड़के बड़ा लैंडस्लाइड हुआ, जिससे रेल पटरियों पर भारी-भरकम चट्टानें गिर गईं। इस हादसे के चलते किरंदुल-विशाखापट्टनम ट्रेन समेत कई ट्रेनों की रफ्तार थम गई और सभी सेवाएं फिलहाल रद्द कर दी गई हैं।

त्याडा और चिपुरूपल्ली स्टेशन के बीच भूस्खलन

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 4 बजे त्याडा और चिपुरूपल्ली स्टेशन के बीच पहाड़ी हिस्से से मिट्टी और चट्टानें खिसककर रेल पटरियों पर आ गईं। इससे ट्रैक पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। उस समय एक मालगाड़ी बीच रास्ते में फंस गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और रास्ता साफ करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर इस मार्ग पर चलने वाली किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर और अन्य ट्रेनें रद्द कर दी हैं। फिलहाल भारी मशीनों की मदद से मलबा हटाने और ट्रैक को दोबारा चालू करने का काम जारी है।

केके रेल लाइन पर मालगाड़ी डिरेल, चट्टान से टकराया इंजन

इधर, केके रेल लाइन पर भी एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक, किरंदुल से लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम जा रही एक मालगाड़ी चट्टान से टकराने के बाद डिरेल हो गई। चिमडीपल्ली और टायड़ा स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ, जिसमें इंजन समेत कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

घटना के बाद रेल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। दुर्घटना के कारण विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने जांच के आदेश जारी किए हैं और ट्रैक को फिर से बहाल करने की कोशिशें जारी हैं।

Read More : गरियाबंद की राइस मिल में भीषण आग, ट्रक और 200 कट्टा धान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने बचाई गोदाम की इमारत

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है। दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में रविवार और सोमवार को भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दीपावली के दिन भी बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है। इससे त्योहार की तैयारियों और बाजारों की रौनक पर असर पड़ सकता है। प्रशासन ने रेल यात्रियों और आम नागरिकों से मौसम की स्थिति को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पटरियों से चट्टानें हटाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। मौसम की स्थिति में सुधार होने पर ही ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू किया जाएगा। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने पर्व सीजन में यात्रियों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

इस बीच, रेलवे सुरक्षा टीम ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि भारी बारिश और पहाड़ी इलाकों में मिट्टी खिसकने की वजह से लैंडस्लाइड हुआ।


Related Articles