CG EOW Raid: छत्तीसगढ़ में ACB EOW की रेड, सीएम साय बोले- लगातार मिल रही शिकायतों पर एजेंसी का एक्शन

CG EOW Raid: छत्तीसगढ़ में ACB EOW की रेड, सीएम साय बोले- लगातार मिल रही शिकायतों पर एजेंसी का एक्शन

ACB EOW raid in Chhattisgarh : रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर शराब घोटाला मामले को लेकर एसीबी-ईओडब्ल्यू (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो- राज्य आर्थिक अपराध शाखा) ने छापेमारी की है। शनिवार की एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा मारा है। इस छापेमारी को लेकर सीएम साय ने कहा कि, केंद्रीय एजेंसियां ​​और राज्य की जांच एजेंसियां ​​लगातार शिकायतें मिल थी जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “यहां लगातार छापेमारी चल रही है। केंद्रीय एजेंसियां ​​और राज्य की जांच एजेंसियां ​​लगातार मिल रही शिकायतों की जांच कर रही हैं और जो भी दोषी है, उसे दंडित कर रही हैं।”

कहाँ हो रही छापेमारी

जानकारी के मुताबिक, रायपुर, दंतेवाड़ा, अंबिकापुर, सुकमा, तोंगपाल और जगदलपुर समेत लगभग 15 ठिकानों पर ईओडलब्यू की टीम ने दबिश दी है। सुकमा जिला मुख्यालय में चार ठिकानों पर रेड कार्रवाई की गई है।

बता दें कि, दो हजार करोड़ के शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने 13 मार्च को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में 3 हजार 841 पन्नों का चालान दाखिल किया है। इसमें जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा सहित 21 लोगों को आरोपियों के नाम हैं।

इन आरोपियों में रायपुर के पर्व मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, छत्तीसगढ़ डिस्टलरी, वेलकम डिस्टलरी, टॉप सिक्योरिटी, ओम साईं ब्रेवेरेज, दिशिता वेंचर, नेस्ट जेन पावर, भाटिया वाइन मर्चेंट और सिद्धार्थ सिंघानिया सहित अन्य 21 लोगों के नाम शामिल हैं।

जेल में बंद हैं कवासी लखमा

ईडी ने शराब घोटाले केस में 15 जनवरी को प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। इससे पूर्व उनसे दो बार ईडी ऑफिस में बुलाकर पूछताछ हुई थी। गिरफ्तारी के सात दिन बाद पहले आबकारी मंत्री लखमा को पहले ईडी ने सात दिन कस्टोडियल रिमांड में लेकर पूछताछ की थी। फिर 21 जनवरी से 4 फरवरी तक लखमा को 14 दिन के न्यायिक रिमांड लिया था।

पिछली सुनवाई के दौरान जेल में पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं होने के कारण लखमा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद 18 फरवरी तक लखमा की रिमांड बढ़ा दी थी। लखमा के बेटे हरीश लखमा से भी ईडी ने पूछताछ की थी।


Related Articles