CG Election 2025 : नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान,11 फरवरी को मतदान 15 को मतगणना

CG Election 2025 : नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान,11 फरवरी को मतदान 15 को मतगणना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चूका है राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक ही चरण में नगरीय निकाय कराया जाएगा। बल्कि पंचायतों के चुनाव 3 चरण में होंगे। नगरीय निकाय चुनाव की तारीखें इस तरह हैं

इस दिन होगी मतगणना
22 जनवरी से नॉमिनेशन से शुरू की जाएगी
31 जनवरी को नाम वापसी होगी
11 फरवरी को मतदान होगा
15 फरवरी को मतगणना होगी

अजय सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा, इसके तहत 27 जनवरी से 3 फरवरी तक नॉमिनेशन होगा, वहीं 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा। कि प्रदेश में नगरीय निकायों के अन्तर्गत 10 नगरपालिक निगम, 49 नगरपालिका परिषद, 114 नगर पंचायतों में आम निर्वाचन और जिला दुर्ग और सुकमा के नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों की पूर्ति हेतु 5 वार्डों में उप निर्वाचन कराया जायेगा। नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन में इस बार कुल 44,74,269 मतदाता वोट देंगे, जिनमें से 22,00,525 पुरुष, 22,73,232 महिला और 512 अन्य मतदाता शामिल हैं। आयोग द्वारा मतदाताओं के
सीटों पर आरक्षण की स्थिति


Related Articles