CG Educational News: कॉलेज में छात्रों को दी गई सांपों से बचाव की ट्रेनिंग…

CG Educational News:   कॉलेज में छात्रों को दी गई सांपों से बचाव की ट्रेनिंग…

CG Educational News: कोंडागांव। बरसात के मौसम में सर्पदंश की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। इसी समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सर्पदंश पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में वनस्पति शास्त्र के प्राध्यापक शशिभूषण कन्नौजे और प्राणी शास्त्र के प्राध्यापक शोभाराम यादव ने छात्र-छात्राओं को सांपों की पहचान और उनसे बचाव के तरीके बताए।

सर्पदंश से जुडी मान्यताओं को विशेषज्ञों ने बताया निराधार

CG Educational News: विशेषज्ञों ने बताया कि इस क्षेत्र में कोबरा और करैत जैसे जहरीले सांप अधिक पाए जाते हैं, जिनका विष न्यूरोटॉक्सिक होता है और यह तंत्रिका तंत्र पर सीधा असर डालता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नागमणि या नाग के बदले जैसी मान्यताओं का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है और लोगों को इस तरह की अफवाहों से दूर रहना चाहिए।

Read More: छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा विभाग में आई बंपर वैकेंसी, सरकारी कॉलेजों में 700 पदों पर होगी भर्ती

CG Educational News: कार्यशाला में खतरनाक पुराने उपायों पर भी चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने कटाई, चूसना या झाड़-फूंक जैसे पारंपरिक उपचारों को बेहद जोखिम भरा बताते हुए लोगों से इनसे बचने की अपील की। उनका कहना था कि सर्पदंश के मामले में सही पहचान और समय पर एंटीवेनम उपलब्ध कराना ही जीवन बचाने का सबसे प्रभावी उपाय है।इसके साथ ही लोगों को बचाव के लिए भी कई सुझाव दिए गए। विशेषज्ञों ने झाड़ियों की सफाई रखने, घरों के आसपास चूहों को न पनपने देने, रात में टॉर्च का उपयोग करने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। उनका मानना है कि जागरूकता और समय पर उपचार से सर्पदंश की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है।


Related Articles