CG Educational News: छत्तीसगढ़ के कॉलेजो में बढ़ी प्रवेश की तारीख जाने कब है आखिरी डेट…

CG Educational News: छत्तीसगढ़ के कॉलेजो में बढ़ी प्रवेश की तारीख जाने कब है आखिरी डेट…

CG Educational News: रायपुर / इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जुलाई 2025 सत्र के लिए दाखिले का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है। यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रोग्राम्स में एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 15 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की गई थी। छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in या ऑनलाइन कोर्स पोर्टल ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
DEB ID जरूरी, बिना इसके आवेदन नहीं होगा स्वीकार।
IGNOU ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने से पहले सभी अभ्यर्थियों को DEB ID जनरेट करना अनिवार्य होगा। बिना DEB ID के किए गए आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे।

Read More: धार्मिक चोला ओढ़कर ढोंगी की शर्मनाक करतूत, महिलाओं के साथ करता था शारीरिक शोषण, तांत्रिक मौलाना के वीडियो वायरल

रजिस्ट्रेशन फीस और रिफंड के नियम

CG Educational News: सभी वर्गों के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस रू 2000 निर्धारित की गई है, जो नॉन रिफंडेबल है। यदि किसी छात्र ने एडमिशन कन्फर्म होने के बाद नाम वापस लिया, तो यह राशि नहीं लौटाई जाएगी। स्टडी मैटेरियल की सॉफ्ट कॉपी चुनने वालों को शेष राशि वापस की जा सकती है। वहीं जिन छात्रों को फीस में छूट मिली है, उन्हें केवल डेवलपमेंट फीस ही वापस की जाएगी। एडमिशन की आखिरी तारीख से 60 दिन के बाद किसी भी परिस्थिति में कोई रिफंड नहीं मिलेगा।

आवेदन प्रक्रिया ऐसे करें पूरी, बाकी कॉलेजो में प्रवेश की तारीख 5 सितंबर तक

CG Educational News: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले IGNOU की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां प्रोग्राम टैब पर क्लिक कर कोर्स का चयन करें और कॉमन प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड करें। फिर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर नया अकाउंट बनाएं और मांगी गई जानकारी भरें। फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद फीस का भुगतान करें। सफलतापूर्वक सबमिशन के बाद आवेदन पूरा माना जाएगा l

इसके अलावा भी राज्य के बाकी कॉलेजो में भी प्रवेश की तारीख 5 सितंबर तक बढ़ा दी गई है, जो कि पहले 14 अगस्त थी l जो इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश लेना चाहते हैं उनके लिए अभी भी समय है l उच्च शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए प्रवेश की तारीख को बढाया है l


Related Articles