CG Durg Papdi Vivad: दुर्ग शहर के गंजपारा चौक इलाके में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सिर्फ पापड़ी देने में हुई कुछ मिनटों की देरी ने एक गुपचुप विक्रेता की जान पर बना दी। दो बदमाशों ने देर से पापड़ी देने पर गुपचुप बेचने वाले युवक पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। यह घटना देर रात करीब साढ़े दस बजे की बताई जा रही है, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
गुपचुप ठेला बना वारदात की जगह
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंजपारा चौक के गेट नंबर 2 के पास अनिल वर्मा नामक युवक का गुपचुप ठेला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे दो युवक वहां पहुंचे और उससे पापड़ी मांगने लगे।
अनिल ने कहा कि वह पहले से कुछ ग्राहकों को परोस रहा है और पाँच मिनट बाद दे देगा। यह बात सुनकर एक आरोपी भड़क उठा। गुस्से में उसने अपनी जेब से चाकू निकाला और अनिल की छाती पर वार कर दिया। अनिल जमीन पर गिर पड़ा, तो उसका दामाद दीपक वर्मा मदद के लिए दौड़ा, लेकिन उस पर भी दूसरा बदमाश टूट पड़ा।
घायल को पहुंचाया गया जिला अस्पताल
घटना के बाद घायल अनिल को रिश्तेदारों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अस्पताल में पुलिस ने घायल से बयान लिया, जिसके आधार पर धारा 109 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी फरार हैं, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर उनकी पहचान कर ली गई है। आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।
Read More : नक्सलियों की साजिश विफल, IED लगाते समय धमाका, घायल महिला माओवादी को तड़पते छोड़ भाग निकले
बढ़ते सड़क और ठेला विवादों पर सवाल
यह घटना इस बात का प्रतीक है कि छोटे विवादों से भी किस तरह अपराधी मानसिकता हिंसा पर उतर आती है। पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां मामूली बहस के बाद जानलेवा हमले हुए हैं। सामाजिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह बढ़ती असहिष्णुता और तनावपूर्ण सामाजिक माहौल का नतीजा है। प्रशासन और पुलिस को अब ऐसे इलाकों में रात्रि गश्त और निगरानी बढ़ाने की जरूरत है।
‘जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी’
दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आसपास के इलाकों की तलाशी ली गई है और मुखबिरों को सक्रिय किया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी छोटी कहासुनी को हिंसा में न बदलने दें और विवाद की स्थिति में तुरंत 100 डायल या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें।