CG Drugs Case : मुंबई से रायपुर तक फैला ड्रग्स का नेटवर्क, सप्लाई करने वाली इंटीरियर डिजाइनर नव्या को पुलिस ने दबोचा

CG Drugs Case : मुंबई से रायपुर तक फैला ड्रग्स का नेटवर्क, सप्लाई करने वाली इंटीरियर डिजाइनर नव्या को पुलिस ने दबोचा

CG Drugs Case रायपुर: राजधानी पुलिस ने आपरेशन निश्चय के तहत मुंबई और दिल्ली से रायपुर एमडीएमए और अन्य ड्रग्स सप्लाई करने वाली इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपित नव्या मलिक बीते दिनों गिरफ्तार किए गए ड्रग्स पैडलर हर्ष आहूजा की महिला मित्र है। रायपुर में दोनें का घर अगल-बगल है।

हाईप्रोफाइल पार्टियों में बनाती थी नेटवर्क

पुलिस जांच में राजफाश हुआ है कि नव्या मलिक लंबे समय से रायपुर और आसपास के इलाकों में ड्रग्स सप्लाई कर रही थी। वह शहर के बड़े कारोबारी और रसूखदार परिवारों से जुड़े युवाओं और हाईप्रोफाइल पार्टियों को निशाना बनाती थी। क्लब्स, आफ्टर पार्टीज और प्राइवेट इवेंट्स में वह रिच लाइफस्टाइल और महंगे फैशन के जरिए युवाओं से संपर्क साधकर उन्हें अपने नेटवर्क से जोड़ती थी।

Read More : 17 साल की नाबालिग की कीचड़ में मिली लाश, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों में मातम

हर्ष आहूजा के साथ मिलकर चलाती थी सिंडिकेट

नव्या और हर्ष मिलकर रायपुर में ड्रग्स का बड़ा सिंडिकेट संचालित कर रहे थे। हर्ष आहूजा की गिरफ्तारी के बाद ही नव्या का नाम सामने आया था। इसके बाद से वह फरार हो गई थी। पुलिस ने कटोरा तालाब स्थित उसके घर में भी छापामारी की थी, लेकिन वह हाथ नहीं लगी। आखिरकार लगातार ट्रैक और तकनीकी निगरानी के बाद रायपुर पुलिस की टीम ने मुंबई से उसे गिरफ्तार कर लिया।

ट्रेन से पहुंच रहा था ड्रग्स

नव्या मलिक ज्यादातर मुंबई और दिल्ली के रास्ते ट्रेन से सफर कर रायपुर ड्रग्स पहुंची थी। यहां पहुंचने के बाद वह ग्राहकों की मांग के अनुसार सप्लाई हर्ष आहूजा करता था। इसके खरीददारों में कई बड़े नामों से जुड़े हैं।

पुलिस की पूछताछ जारी

गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारी नव्या मलिक से लगातार पूछताछ कर रहे हैं। उसका मोबाइल फोन तकनीकी जांच के लिए भेजा गया है और डिलीट किए गए डेटा को रिकवर करने की कोशिश हो रही है। पुलिस का मानना है कि इससे रायपुर समेत अन्य शहरों में फैले उसके नेटवर्क और सप्लायरों के नाम उजागर होंगे।


Related Articles