CG Crime News : भाई ने उजाड़ा बहन की मांग का सिंदूर! घरेलू विवाद में दामाद की पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News : भाई ने उजाड़ा बहन की मांग का सिंदूर! घरेलू विवाद में दामाद की पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

CG Murder News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के डभरा में घरेलू विवाद को लेकर भाई ने अपने ही बहन की मांग का सिंदूर मिटा दिया। ससुराल पहुंचे दामाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना शनिवार रात डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम फरसवानी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घरेलू विवाद में भाई ने उजाड़ा बहन की मांग का सिंदूर
डभरा पुलिस के मुताबिक, जैजैपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदेली निवासी अशोक कुमार चंद्रा की शादी फरसवानी निवासी रामेश्वर चंद्रा की बहन के साथ हुई थी।अशोक 3 मई को ससुराल जाने के लिए निकला था और शाम 6 बजे फरसवानी पहुंचा, जहां पहले गांव में वह अपने एक रिश्तेदार के घर रुका। शाम 7 बजे किसी बात को लेकर अशोक अपनी पत्नी से झगडऩे लगा।

जिसे देखकर बड़ा साला रामेश्वर आवेश में आ गया। रामेश्वर ने रात में अपने दोस्त शीलाराम कहरा के साथ अशोक को सुनसान जगह पर ले गए और नीम पेड़ के नीचे नीम की सांटी तोडक़र और बेल्ट से बेदम पिटाई कर दी।

जिससे अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद घटना को छिपाने के लिए दोनों अशोक को डभरा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने सूचना डभरा पुलिस को दी। पुलिस आरोपी रामेश्वर चंद्रा और शीलाराम कहरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की।


Related Articles