बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। न्यायधानी बिलासपुर से एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच तोरवा थाना इलाके में प्रार्थना सभा के धर्मांतरण करने वालों का भंडाफोड़ हुआ है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र के साईं भूमि परिसर का है। यहां प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। परिसर में 10 से ज्यादा लोग थे, जिनका धर्म परिवर्तन कराए जाने की आशंका है। इसकी जानकारी जब हिंदूवादी संगठनों को लगी तो मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। हिंदूवादी संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब बिलासपुर से इस तरह का मामला सामने आया हो। रामनवमी के दिन हिंदूवादी संगठनों ने सरकंडा थाना क्षेत्र के बहतराई में प्रार्थना सभा के नाम पर हो रहे धर्मांतरण का भंडाफोड़ किया था। वहां भी प्रार्थना सभा के बहाने धर्मांतरण हो रहा था। पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया था।