CG Bus Accident: कांकेर में बस-ट्रक की भिड़ंत,14 घायल, सड़क पर खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्कर, रायपुर आ रही थी बस

CG Bus Accident: कांकेर में बस-ट्रक की भिड़ंत,14 घायल, सड़क पर खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्कर, रायपुर आ रही थी बस

CG Bus Accident: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक यात्री बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं। घटना गुरुवार (16 अक्टूबर) सुबह 4 बजे की है। नेशनल हाईवे 30 पर जंगलवार कॉलेज के पास सड़क किनारे एक पंचर ट्रक खड़ा था, अंधेरा होने के कारण बस ड्राइवर देख नहीं पाया और टक्कर हो गई।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। संजीवनी 108 और हाईवे पेट्रोलिंग की मदद से सभी घायलों को कांकेर के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें बस ड्राइवर और उनकी बहन को ज्यादा चोट आई है, जिन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है। ​​​बस सुकमा से रायपुर आ रही थी।

ड्राइवर और उसकी बहन की हालत गंभीर

हादसे में बस चालक अमित सिंह निर्मलकर, उनकी बहन पल्लवी निर्मलकर सहित कुल 14 यात्री घायल हुए। सभी को कांकेर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक और उनकी बहन को गंभीर चोटों के चलते रायपुर रेफर किया गया।

Read More : रायपुर में दिवाली से पहले सफाई व्यवस्था ठप, वेतन नहीं मिलने पर सफाईकर्मी हड़ताल पर, कंपनी पर प्रताड़ना का आरोप

अंधेरे में नहीं दिखा बस ड्राइवर को ट्रक

बस ड्राइवर ने बताया कि ट्रक के पीछे तिरपाल बंधा होने के कारण रेडियम पट्टी ढक गई थी, जिससे अंधेरे में ट्रक दिखाई नहीं दिया। जब तक बस की हेडलाइट में ट्रक नजर आया, तब तक ब्रेक लगाने का समय नहीं था।

महिंद्रा ट्रेवल्स की थी बस

हादसे की सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी दीपक साव मौके पर पहुंचे और टीम के साथ राहत-बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद सड़क से दुर्घटनाग्रस्त बस हटाई गई और यात्रियों को महिंद्रा ट्रेवल्स की दूसरी बस में रायपुर भेजा गया।


Related Articles