रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदन में केलो प्रोजेक्ट भू-अर्जन में गड़बड़ी का मुद्दा भी गूंजा। प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केलो प्रोजेक्ट में जमीनों की हेर-फेर का आरोप लगाया। विपक्ष ने सदन की समिति से मामले की जांच कराने की मांग करते हुए सदन में हंगामा मचाया। इसके बाद मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया।
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने पूछा सवाल
विधानसभा की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने केलो प्रोजेक्ट में भू-अर्जन का मुद्दा उठाते हुए पूर्णता को लेकर सवाल पूछा। इस पर मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि परियोजना 80% पूरी हो चुकी है। प्रोजेक्ट में 23 प्रकरण अलग-अलग कारणों से अभी लंबित हैं। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रोजेक्ट में जमीनों की हेर-फेर का आरोप लगाते हुए सदन की समिति से मामले की जांच कराने की बात कही।
मंत्री टांकराम वर्मा ने कहा की, इस मामले की विभागीय रूप से जांच कराई जाएगी। इसके बाद कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल ने कहा कि, इस मामले की जांच सदन की समिति से कराई जानी चाहिए। विपक्ष ने इसको लेकर जमकर सदन में नारेबाजी भी की। इसके बाद बहिर्गमन कर लिया।
बता दें कि, इससे पहले विपक्ष ने छत्तीसगढ़ के भारतमामला प्रोजेक्ट में हुई गड़बड़ी के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर सदन में हंगामा किया था। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले को लेकर हाई कोर्ट जाने की बात कही थी और सदन से बहिर्गमन (walk out) कर लिया था।