बिलासपुर: निकाय और पंचायत चुनाव के संपन्न होने के साथ ही एक बार फिर से सियासी दल नई संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर सक्रिय हो गए है। इसी कड़ी में बिलासपुर भाजपा संगठन ने जिले के सात मंडलों ने नए भाजपा अध्यक्षों की नियक्ति का आदेश जारी किया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष की तरफ से बिलासपुर के बिलासपुर पश्चिम, तिफरा सिरगिट्टी, रतनपुर, कोटा, मस्तूरी, मल्हार और देवरीखुर्द मंडल में अध्यक्षों की नई नियुक्तियां की है। बिलासपुर जिला अध्यक्ष ने इन नियुक्तियों से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है।
