CCTV से खुला पत्नी का खौफनाक राज, शौक पूरा नहीं कर पाया पति तो कर दिया ऐसा कांड, प्रेमी ने भी दिया साथ

CCTV से खुला पत्नी का खौफनाक राज, शौक पूरा नहीं कर पाया पति तो कर दिया ऐसा कांड, प्रेमी ने भी दिया साथ

लखनऊः बालू अड्डा से लापता हुए ई-रिक्शा चालक हिमांशु सोनकर की हत्या गोमती नदी में धक्का देकर हुई थी। वजीरगंज पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चालक को नदी में धकेलने वाले नगर निगम क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की साजिश चालक की पत्नी ने रची थी। यह जानकारी गिरफ्तारी के बाद डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने दी। डीसीपी ने बताया कि हिमांशु का शव 24 जनवरी को हनुमंत धाम गोमती नदी में उतराता मिला था। इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चंद्र मिश्र की टीम को जांच के दौरान शनि मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली थी, जिसमें हिमांशु के साथ नगर निगम क्लर्क आयुष सोनकर नजर आया था।

Read More : Congress Leaders Resigned: नगरीय निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, इन दिग्गज नेताओं ने दे दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह

हिमांशु मेरे शौक पूरे नहीं कर पा रहा था- पायल
संदेह के आधार पर शनिवार को आयुष, रिश्तेदार जैकी और हिमांशु की पत्नी पायल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पायल ने बताया कि हिमांशु उसके शौक पूरे नहीं कर पा रहा था। वह एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी, जिसकी फीस आयुष ही देता था। इसके अलावा भी कई खर्चे आयुष ही उठाता था। वह आयुष से शादी करना चाह रही थी, लेकिन हिमांशु के रहते यह संभव नहीं था। आयुष से हिमांशु ने करीब 20 हजार रुपये भी उधार लिए थे। साजिश के तहत 21 जनवरी की रात पायल ने पति को 3500 रुपये दिए। बोला कि आयुष का उधार चुका दो। घर से निकलते हुए हिमांशु ने आयुष को कॉल लगाई। उस वक्त आरोपित शनिदेव मंदिर के पास मौजूद था।

Read More : CG Nikay Chunav 2025: महिला आरक्षित सीट पर पुरुष प्रत्याशी, कांग्रेस की इस चूक पर गरमाई सियासत, वित्त मंत्री चौधरी ने दी भूपेश बघेल को ये सलाह

आयुष ने हिमांशु को गोमती में धक्का दे दिया
आयुष के बुलाने पर हिमांशु वहां पहुंच गया। रुपये लेने के बाद आरोपित ने हिमांशु से कहा कि चलो घाट पर दीपक जलाते हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक, दीपक जलाने के दौरान ही आयुष ने हिमांशु को नदी में धकेल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

पति को तैरना नहीं आता है, गोमती में धकेल दो
चालक की हत्या करने का दो बार पहले भी प्रयास किया गया था। आयुष के मुताबिक, पहले गोली मारकर हिमांशु की हत्या करनी थी, लेकिन पायल ने रोक दिया। बोली कि ऐसे मारने पर पुलिस को शक हो जाएगा। कोई दूसरा रास्ता तलाशते हैं। करीब डेढ़ हफ्ते पहले नशे की गोलियां देकर हत्या करने का मन बनाया। यह योजना भी सफल नहीं हुई।

Read More : Kotkhai Custodial Death Case: IG समेत 8 पुलिसवालों को उम्रकैद.. इस मामले को लेकर कोर्ट ने सुनाई सजा, पूरा वाकया जान आप भी हो जाएंगे हैरान

दो बार हिमांशु की हत्या का हुआ था प्रयास
दो प्रयास असफल होने पर पायल ने आयुष को बताया कि हिमांशु को तैरना नहीं आता था, इसलिए नदी किनारे हिमांशु को ले जाकर नदी में धक्का दे देना ही सही रहेगा, जिससे उन दोनों के ऊपर कोई शक भी नहीं करेगा। पायल ने आयुष को कहा कि मैं पति के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कर्ज में डूबे होने की बात कहूंगी। जिससे लोगों को लगेगा कि हिमांशु ने खुदकुशी की है।

मंदिर के पास लगे फुटेज से बिगड़ गया खेल
प्लान के मुताबिक, हिमांशु को आयुष ने नदी में धकेल दिया। वहीं, पायल ने वजीरगंज कोतवाली में पति के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस बीच हिमांशु की मां संतोष और पिता पप्पू ने बहू पर शक जता दिया। पुलिस ने भी शनिदेव मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई, जिसमें आयुष और हिमांशु नजर आए। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि फुटेज को डिलीट कराने का प्रयास आयुष के रिश्तेदार जैकी ने किया था। फिलहाल, आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Related Articles