CCPL 2025: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू, जानिए कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

CCPL 2025: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू, जानिए कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

CCPL 2025 Live Streaming: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) 2025 का दूसरा सीजन 6 जून से शुरू हो चुका है, जिसमें प्रदेश की छह दमदार फ्रेंचाइजी टीमें खिताबी जंग में उतरेंगी। यह टूर्नामेंट 15 जून तक चलेगा, जिसमें कुल 15 लीग मुकाबलों के बाद दो सेमीफाइनल और एक फाइनल खेला जाएगा।

शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम बनेगा क्रिकेट का महाकुंभ
CCPL 2025 के सभी मैच राजधानी नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। हर मैच टी20 फॉर्मेट में होगा, जिससे दर्शकों को रोमांचक और तेज क्रिकेट देखने को मिलेगा। बीते सीजन की विजेता रायपुर राइनोज इस बार भी अपनी बादशाहत को कायम रखने के लिए मैदान में उतरेगी।

फैंस को मिलेगा लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट का फुल एक्सेस
छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग 2025 के सभी मुकाबले Sony Sports Network पर टीवी पर लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे। वहीं, जो दर्शक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच देखना चाहते हैं, उनके लिए SportsEye टूर्नामेंट का आधिकारिक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पार्टनर है। फैंस SportsEye के YouTube चैनल पर मुफ्त में सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग (CCPL 2025 Live Streaming) का आनंद ले सकते हैं।

CCPL 2025 का पूरा शेड्यूल

टीमों के कप्तान और स्टार खिलाड़ी करेंगे धमाल
इस बार CCPL में दर्शकों को कई नामी और स्थानीय स्टार खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। टीमों की कमान अनुभवी खिलाड़ियों को सौंपी गई है – शशांक सिंह (बिलासपुर बुल्स), सौरभ मजूमदार (बस्तर बाइसनस), ऋषभ तिवारी (रायगढ़ लायंस), अजय मंडल (राजनांदगांव पैंथर्स), आशुतोष सिंह (सरगुजा टाइगर्स) और अमनदीप खरे (रायपुर राइनोज़) जैसे खिलाड़ी अपने नेतृत्व और खेल कौशल से मुकाबलों को रोचक बनाएंगे।

छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग 2025 स्क्वाड

बिलासपुर बुल्स

एस शर्मा, एच साहू, ए मिश्रा, एस हुसैन, एस सिंह (सी), ए पांडे, पी यादव, डीएस बघेल, आरआर सिंह, वीएस भुए, बी गोंडवानी, आर प्रताप, एम राउत, एस मौर्य, ए ताह, ए श्रीवास्तव, एच राठौड़

रायगढ़ लायंस

आर तिवारी (सी), ए साहू, एम वर्मा, ए साहू, के छाबड़ा, एस अग्रवाल, पी सिंह, एन सिंह, ए अग्रवाल, ए एस ठाकुर, आई खान, पी यादव, आर नेतानी, एल राजपूत, जे वर्मा, ए पांडे

सरगुजा टाइगर्स

ए सिंह (कप्तान), जे सिदार, पी जाचक, वी यादव (विकेटकीपर), यू यादव, एस शारदा, एस हुरकट, ए पांडे, एस सिंह, आर टांक, डी नायक, वी बारेथ, एस चड्डा, आर यादव, डी ताम्रकार, के चोपड़ा, एच यादव, ए राव, जी सिंह

रायपुर गैंडे

ए खरे (सी), ए तिवारी, डी के पारख, एल के कॉस्टर, एच शर्मा, वी साहू, पी शुक्ला, एस खान, के टौंक, ए चौहान, ए द्विवेदी, एम वाई-आई, एम सोहेल, एस वर्मा, एस सुंदरम, जी चतुर्वेदी, पी एस पेनक्रा

बस्तर बाइसन

एस चंद्राकर, एस सोनी, ए एस धालीवाल, आर प्रधान, टी मोरे, आर शर्मा, एन ध्रुव, एस मजूमदार (सी), यू तिवारी, एम एस ढिल्लों, एस तिवारी, के नायडू, ए सिंह, सी विश्वकर्मा, एस यादव, ए ए खान, वी यादव

राजनांदगांव पैंथर्स

एस जे देसाई, पी परनाटे, ए सिन्हा, डी ए सिंह, एस पटेल, बी राव, वी तिवारी, एस शरीफ, ए मौर्य, एस दुबे, आर नाइक, जी मिश्रा, वाई ठाकुर, ए जे मंडल (सी), ए जयसवाल, जे बट्टे, ए सिंह, एस राजपूत


Related Articles