दिल्ली – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज कक्षा 10वीं का परिणाम जारी किया है, जो 12वीं के परिणाम के बाद आया है। छात्र अपने परिणाम को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट और डिजिलॉकर पर देख सकते हैं। कैंडिडेट्स cbse.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, छात्र अपनी मार्कशीट को Digilocker और UMANG ऐप पर भी देख सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ऐप में रोल नंबर से लॉगिन करना होगा। मार्कशीट को मोबाइल पर डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
इस बार सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा में लगभग 23 लाख छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 22 लाख ने सफलता प्राप्त की है। लड़कियों ने एक बार फिर से बेहतर प्रदर्शन किया है, जहां 95% छात्राएं सफल रही हैं, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 92.63% रहा। छात्र-छात्राएं पिछले कुछ दिनों से परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे, और अब बोर्ड ने इसे जारी कर दिया है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रायपुर इलाके में रहने वाली दर्शिका वर्मा ने 82% अंक हासिल किया है उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।