CBSE Board Exams 2025 : 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू, 44 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल

CBSE Board Exams 2025 : 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू, 44 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज, 15 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही हैं। परीक्षा में करीब 44 लाख स्टूडेंट्स शामिल होने जा रहे हैं। परीक्षा के लिए पूरे देश भर में 7,842 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। साथ ही, पहले दिन, दसवीं कक्षा में इंग्लिश (कम्युनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) का पेपर होगा। वहीं, बारहवीं कक्षा में परीक्षा की शुरुआत एंटरप्रेन्योरशिप सब्जेक्ट से होगी। आइए जानते हैं एग्जाम से जुड़ी अन्य बड़ी अपडेट।

1- सीबीएसई बोर्ड की ओर से दसवीं परीक्षा में कुल 24,12,072 छात्र-छात्राएं एक रिपोर्ट के अनुसार 84 विषयों में परीक्षा देंगे। कक्षा 12 में करीब 17,88,165 स्टूडेंट्स 120 विषयों में परीक्षा देंगे।

2- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जो कि सुबह 10.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1.30 बजे के बीच तक कंडक्ट कराई जाएगी।

3- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स को सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, परीक्षा समाप्त होने के बाद दोपहर 1:30 बजे से पहले बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

4- रेग्यूलर छात्र- छात्राओं को एग्जाम सेंटर पर अपने प्रवेश पत्र के साथ अपने स्कूल आईडी कार्ड भी लेकर आना होगा, जबकि प्राइवेट छात्रों को अपने प्रवेश पत्र के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो पहचान प्रमाण लेकर आना होगा।

5- नियमित छात्रों को स्कूल यूनिफाॅर्म ही एंट्री दी जाएगी, जबकि प्राइवेट छात्र- छात्राओं को हल्के कपड़े पहनकर एग्जाम में पहुंचना होगा।

6- सीबीएसई बोर्ड ने निर्देश दिए गए हैं कि, परीक्षा में डायबिटीज स्टूडेंट्स को छोड़कर अन्य किसी भी परीक्षार्थियों को खाने-पीने की चीजें (बंद या खुली) लाने की अनुमति नहीं होगी।

7- बोर्ड ने यह भी निर्देश दिए गए हैं कि, स्टूडेंट्स अफवाहों से दूर रहें। अगर, कोई परीक्षार्थी इसमे शामिल पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें।

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम सेंटर पर बैन हैं ये चीजें
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, स्मार्टवॉच, वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग और अन्य कम्युनिकेशन डिवाइस को सेंटर पर लाने की अनुमति नहीं होगी। एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए परीक्षार्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।


Related Articles